घरेलू शेयर बाजार ने इस हफ्ते इतिहास जरूर रचा, लेकिन आखिर में मुनाफावसूली हावी होने से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में साप्ताहिक स्तर पर मामूली कमजोरी रही। अमेरिका में नये राष्ट्रपति जो बाइडेन के सत्ता संभालने से पहले कोरोना प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों से भारतीय शेयर बाजार में काफी उत्साह का माहौल बना रहा और सेंसेक्स पहली बार 50,000के पार चला गया और निफ्टी ने भी नया रिकॉर्ड बनाया।
मगर, हफ्ते के आखिरी दो सत्रों में आई गिरावट के चलते सेंसेक्स और निफ्टी साप्ताहिक स्तर पर कमजोरी के साथ बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इस सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को पिछले सप्ताह से 156.13अंकों यानी 0.32फीसदी की गिरावट के साथ 48,878.54पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह से 61.80अंकों यानी 0.43फीसदी फिसलकर 14,371.90 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक साप्ताहिक स्तर पर 142.27अंकों यानी 0.75 फीसद की गिरावट के साथ 18,761.87पर, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 260.07अंकों यानी 1.39 फीसद की गिरावट के साथ 18,422.05 पर बंद हुआ।
सप्ताह के पहले सत्र में सोमवार को मुनाफावसूली हावी होने के चलते सेंसेक्स बीते सत्र से 470.40अंकों यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 48,564.27 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 152.40 अंकों यानी 1.06 फीसद की गिरावट के साथ 14,281.30पर ठहरा।
हालांकि अगले सत्र में मंगलवार को जबरदस्त रिकवरी आई और सेंसेक्स पिछले सत्र से 834.02अंकों यानी 1.72फीसदी की तेजी के साथ 49,398.29पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 239.85अंकों यानी 1.68फीसदी की मजबूत बढ़त के साथ 14,521.15पर बंद हुआ। सकारात्मक वैश्विक संकेतों और देसी कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों से शेयर बाजार में फिर बहार आई।
कारोबारी सप्ताह के तीसरे सत्र में बुधवार को सेंसेक्स फिर 393.83अंकों यानी 0.80फीसदी की बढ़त बनाकर 49,792.12पर बंद हुआ और निफ्टी 123.55अंक यानी 0.85फीसदी चढ़कर 14,644.70पर ठहरा।
अगले सत्र में गुरुवार को शेयर बाजार ने नया इतिहास रचा। सेंसेक्स पहली बार 50,000के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार चला गया और निफ्टी ने भी नई बुलंदी को छुआ, लेकिन आखिरी दौर में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स बीते सत्र से 167.36अंकों यानी 0.34फीसदी की कमजोरी के साथ 49,624.76पर बंद हुआ और निफ्टी भी पिछले सत्र से 54.35अंकों यानी 0.37फीसदी की गिरावट के साथ 14,590.35पर ठहरा। कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के पुणे स्थित प्लांट के भीतर एक इमारत में आग लगने की घटना के बाद अचानक कारोबारी रुझान मंद पड़ जाने से बाजार में भारी गिरावट आई।घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी का सिलसिला आखिरी सत्र में शुक्रवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स पिछले सत्र से 746.22 अंक यानी 1.50 फीसदी लुढ़ककर 48,878.54 पर बंद हुआ और निफ्टी बीते सत्र से 218.45 अंकों यानी 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 14,371.90 पर बंद हुआ।