Hindi News

indianarrative

Stock Market: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का मुनाफा 80 फीसदी बढ़ा, Sensex फिर 50,000 के पार, देखिए इन बैंक के शेयरों का हाल

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का मुनाफा 80 फीसदी बढ़ा

शेयर बाजार में चौतरफा उछाल देखने को मिल रहा है। निफ्टी एक बार फिर 15100 के पार पहुंचा तो वहीं, सेंसेक्स भी करीब 700 अंको की तेजी के साथ यह 50250 के पार ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 198 अंक मजबूत होकर 15100 के पार ट्रेड कर रहा है। इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, SBIऔर ICICI बैंक आज के टॉप गेनर्स में शामिल हैं।

80 फीसदी बढ़ा SBI का मुनाफा

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस दौरान बैंक का मुनाफा 80 फीसदी बढ़कर 6451 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान बैंक को 3,581 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने लाभांश की भी घोषणा की है। बैंक ने वित्त वर्ष के लिए शेयरधारकों को हर शेयर पर 4 रुपयें डिविडेंड देने का एलान किया है।

इनके शेयर रहें टॉप पर

लॉर्जकैप शेयरों में आज अच्छी खरीददारी देखने को मिल, सेंसेक्स 30 के 28 शेयरों में तेजी है, जबकि 2 लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज के टॉप गेनर्स में इंडसइंड बैंक, SBI, ICICI बैंक, ONGC, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, HDFC बैंक, HDFC और एक्सिस बैंक शामिल हैं।

मिडकैप शेयरों में अच्छी रौनक

मिडकैप शेयरों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 200 अंक चढ़ा है. टोरंट पावर, अडानी ट्रांसमिशन, नैटको फार्मा, केनरा बैंक और पीएनबी हाउसिंग में अच्छी तेजी है।

सोना 48500 के करीब

MCX पर सोना 48,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार कर रहा है। अमेरिका के अच्छे रोजगार आंकड़ों से सोने पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं इजराइल-फिलिस्तीन के बीच टेंशन कम होने से भी दबाव बढ़ा है। हालांकि डॉलर में कमजोरी के कारण गिरावट सीमित है।