Hindi News

indianarrative

Share Market ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड़, इतना ऊपर कभी नहीं भागा था Sensex

Share Market ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड़

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सेंसेक्स पहली बार 61800 के पार गया है। इसके साथ ही निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 511.37 बढ़कर पहली बार 61,817.32 के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर खुला है। निफ्टी आज 130.20 अंक की बढ़त के साथ 18,468.75 के स्तर पर खुला है।

यह भी पढ़ें- सस्ता Gold खरीदने का सपना कहीं रह न जाए अधूरा- फटाफट कर ले खरीदारी

रिकॉर्ड हाई पर खुलने के बाद आज शेयर मार्केट में इफोसिस दो फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ पहले स्थान पर रहा। इसके बाद टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन और इंडसइंड बैंक। डीमार्ट को भी दूसरी तिमाही में डबल मुनाफा हुआ है। राजस्व 47 फीसदी बढ़कर 7800 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है। वहीं, दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, डॉ रेड्डीज और एचसीएल टेक शुरुआती सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- ऐसा Business जिसमें पहले दिन से होती है कमाई- बस इतना लगाना होगा पैसा

बता दें कि, पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 388.11 अंक या 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 117.70 अंकों (0.65 फीसदी) की बढ़त के साथ 18279.50 के स्तर पर खुला था। दशहरे पर घरेलू बाजार बंद रहा। इसके बाद 16 और 17 अक्टूबर (शनिवार और रविवार) को भी घरेलू बाजार में कारोबार नहीं हुआ।