देश में चल रहे वैक्सीनेशन के बीच घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को मजबूती देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्सपहली बार 50हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया। वहीं, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 270अंक के साथ 50070अंक पर पहुंच गया जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 14700अंक के ऊपर ट्रेड कर रहा था।
बता दें कि शेयर बाजार में रिलायंस, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक जैसे शेयरों के दम पर सेंसेक्स पहली बार 50हजार के पार पहुंच गया।वहीं, जेके टायर (JK Tyre) के शेयरों में सबसे अधिक 9 फीसद की उछाल देखी गई। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 तेजी के साथ खुले।
बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्वके शेयरों में क्रमश: 4फीसद और 3फीसद की तेजी आई। दिसंबर तिमाही के नतीजों के घोषणा के बाद इन कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा। बजाज ऑटोके शेयरों में भी 1फीसद की तेजी रही। कंपनी आज अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी।
बुधवार को भी रही थी तेजी
इससे पहले अमेरिका में नई सरकार से नए राहत उपायों की उम्मीद में वैश्विक बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। इसके बीच सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), ऊर्जा और वाहन कंपनियों के शेयरों में मजबूती आने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। बीएसई का 30शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 393.83अंक यानी 0.80प्रतिशत की बढ़त के साथ 49,792.12अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 123.55अंक यानी 0.85प्रतिशत उछलकर 14,644.70अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया।