Hindi News

indianarrative

यहां Invest करने वाले बन गए लखपति, 1 Lakh लगाकर लोगों ने कमाए 68 लाख रुपए- देखिए कैसे

यहां पैसा लगाने वाले हुए मालामाल

कोरोना महामारी के दौरान भी शेयर मार्केट में कुछ कंपनियों ने जबरदस्द परफॉर्म किया, जिसकी वजह से इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए। कंपनियों के शेयर 100फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं। अगर हम 2021में मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट देखों तो इसमें बड़ी संख्या में स्मॉल-कैप और मिड-कैप शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में कई ऐसे शेयर्स हैं जिन्होंने कई गुना रिटर्न दिया है। ऐसे ही एक शेयर्स ने अपने निवशकों को कुछ ही साल में 1लाख के बदले 68लाख रुपए दिए।

आईटी सेक्टर के Mindtree ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया। निवेशकों ने जब यहां पर पैसा लगाया होगा तब उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें आने वाले सालों में इतना ज्यादा रिटर्न मिलेगा। आज से करीब दस साल पहले इसमें जिसने ने भी निवेश किया होगा उसके 1लाख रुपए की वैल्यू 68लाख रुपए से ज्यादा है। दोपहर 2बजे तक Mindtree Limited का शेयर 4.97फीसदी की तेजी के साथ 3355रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

इस शेयर ने आज नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। शेयर ने 3394रुपए के ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड कायम किया है। इस कंपनी का मार्केट कैप 55,347करोड़ रुपए हो गया है। पिछले एक सप्ताह में इस शेयर ने करीब 15फीसदी का रिटर्न दिया है। एक महीने में इस शेयर ने 22फीसदी, तीन महीने में 60फीसदी, इस साल अब तक 102फीसदी, एक साल में 185फीसदी और पिछले तीन साल में 223फीसदी का रिटर्न दिया है।

बता दें कि, Mindtree दो अलग-अलग यूनिट में काम करती है। पहला प्रोडक्ट इंजीनियरिंग और दूसरा आईटी सर्विसेज है। कंपनी की स्थापना 199में हुई थी और 2007में यह कंपनी शेयर मार्केट में लिस्ट हुई। 2008की आर्तिक मंदी में यह शेयर 60रुपए के स्तर तक फिसल गया था। 6मार्च 2009को इसका शेयर 50रुपए के स्तर पर था। अगर उस समय किसी ने इस शेयर में 1लाख का निवेश किया होगा तो आज उसकी वैल्यु करीब 68लाख रुपए होती।

गौरतलब हो कि, कोरोना महामारी के कारण अप्रैल 2020 में शेयर मार्केट क्रैश कर गया था। उसेक बाद विदेशी और घरेलू निवेशकों ने बड़े पैमाने पर निवेश किया। इस वक्त भी शेयर मार्केट में लोग जमकर निवेश कर रहे हैं और कई कंपनियां अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रही हैं। पिछले कुछ ही सालों में कई कंपनियों के शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों को 100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न मिला है।