Hindi News

indianarrative

अगर खरीदनी है कार तो कीजिए जल्दी, मारुति सुजुकी अप्रैल में बढ़ा देगी कीमत

मारुति सुजुकी अप्रैल से बढ़ाएगी वाहनों के दाम

Maruti Suzuki India देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है। और देश के लोगों को भी इस कंपनी की कारों पर अच्छा भरोसा है। लेकिन अब अगले महीने से मारुति कार के सभी मॉडल पर कीमत बढ़ने जा रही है जिसका कारण MSI कच्चे माल की लागत बढ़ने को बता रही है।

मारुति ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल से कंपनी के वाहनों पर कच्चे माल की लागत में वृद्धि का असर हुआ है। कंपनी के अनुसार, ''कंपनी के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह अप्रैल 2021से वाहनों के दाम बढ़ाकर अतिरिक्त लागत के कुछ हिस्से का भार ग्राहकों पर डाले।"

बयान में कहा गया है कि कीमत में वृद्धि विभिन्न मॉडल के लिए अलग-अलग होगी। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह अगले महीने से वाहनों की कीमत कितनी बढ़ाएगी। इससे पहले, मारुति सुजुकी ने इस साल 18 जनवरी को लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए चुनिंदा मॉडल पर दाम 34,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की थी।