Hindi News

indianarrative

Investment Tips: आपका सिर्फ 500 रुपए बना सकता है करोड़ों, आज ही यहां कर दें इन्वेस्ट

यहां सिर्फ 500 रुपए से कमा सकते हैं करोड़ों रुपए

सरकारी नौकरी वालों के लिए रिटायरमेंट के बाद आने वाले इनकम के बारे में तो ज्यादा नहीं सोचना पड़ता है लेकिन प्राइवेट सेक्टर में काम करने वालों के लिए अपने रिटायरमेंट का प्लान पहले से ही बना कर चलना पड़ता है। इसके लिए कई स्कीमें हैं जिसमें आप पैसा इन्वेस्ट कर अपने रिटायरमेंट के बाद आने वाले इनकम को लेकर प्लान बना सकते हैं। अगर आप अब तक कहीं इंवेस्ट नहीं किए हैं तो अब इन्वेस्ट करना शुरू कर दें।

कोरोना काल के बाद से FD समेत दूसरी सेविंग्स स्कीम में ब्याज दर घटा दी गई है। ऐसे में बेहतर रिटर्न पाने के लिए म्यूचुअल फंड में सिस्‍टमैटिक इंवेस्‍टमेंट प्‍लान यानी एसआईपी के जरिए निवेश फायदे का सौदा हो सकता है। इसमें दूसरे स्कीमों के मुकाबले ज्यादा रिटर्न मिलता है। इसमें कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के जुड़ने से ज्यादा लाभ होता है। SIP में निवेश के जरिए आप कम निवेश के बावजूद लंभी अवधि में करोड़ों रुपयों का फंड जमा कर सकते हैं।

निवेश करने का सही समय

अगर आपकी उम्र 25 साल है तो रिटायरमेंट फंड जुटाने के लिए SIP में निवेश करना आपके लिए बेहतर विकल्प रहेगा। करोड़ों का फंड इकट्ठा करने के लिए आपको करीब 35 साल की लंबी अवधि का एसआईपी लेना होगा। लंबी अवधि की एसआईपी पर आपको ब्‍याज करीब 12 से 16 पर्सेंट तक मिल सकता है। इसमें आप छोटी सी राशि जमा करने बावजूद हर साल अपनी एसआईपी की राशि में 10 फीसदी बढ़ोतरी भी करें इससे कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलेगा।

ऐसे बनाए करोड़ों रुपए

अगर आपकी उम्र 25 साल है और हर रोज 500 रुपए निवेश करते हैं तो महीने का 15 हजार रुपए गो जाएगा। इसका 10 फीसदी के वार्षिक स्टेप-अप के साथ 11 फीसदी के एनुअल रिटर्न के साथ 20.83 करोड़ रुपए का फंड जमा कर सकते हैं। स्टेप-अप एसआईपी के तहत शुरुआत में छोटी राशि से इंवेस्‍ट कर सकते हैं। जिसके बाद आप हर साल इसमें कुछ निश्‍चि‍त राशि को बढ़ा सकते हैं। स्टेप-अप सिप निवेशक को इनकम बढ़ने के साथ सिप की रकम बढ़ाने का विकल्प देता है।