Hindi News

indianarrative

Investment Plan: अगर इन्वेस्टमेंट का है प्लान तो तुरंत लगा दें यहां पैसा, मिल रहा सबसे ज्याद रिटर्न

अगर इन्वेस्टमेंट का है प्लान तो तुरंत लगा दें यहां पैसा

रेकरिंग डिपॉडिट (RD) एक लोकप्रिय बचत योजना है, जिसमें नियमित मासिक किश्तों में निवेश की गई राशि पर निश्चित ब्याज दर मिलती है। आरडी की अवधि एफडी की ही तरह होगी है। अगर आप रिकरिंग डिपॉजिट के निवेशक हैं तो स्मॉल फाइनेंस बैंक्स आपको अच्छा इंट्रेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। इसके साथ ही इनका टर्म एंड कंडिशन भी काफी आसान है।

स्मॉल फाइनेंस बैंक कम से कम छह महीने और अधिकतम 10 सालों के लिए रेकरिंग डिपॉजिट का विकल्प देता है। डिपॉजिटर कम से कम 100 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए कई बैंकों ने उस बैंक में सेविंग अकाउंट का होना जरूरी बनाया है। रेकरिंग डिपॉजिट फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही होता है। इसमें SIP की तरह हर महीने निवेश करना होता है।

बता दें कि, इंडिया पोस्ट समेत देश के सभी बैंक रेकरिंग डिपॉजिट की सुविधा देते हैं। इनके इंट्रेस्ट रेट की बात करें तो इंडिया पोस्ट, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक 5.4 फीसदी से 5.8 फीसदी के बीच इंट्रेस्ट रेट ऑफर करते हैं। वहीं स्मॉल फाइनेंस बैंक 6.25 फीसदी से 7.50 फीसदी तक इंट्रेस्ट रेट ऑफर करता है।

देखिए कौन बैंक दे रहा कितना ऑफर

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 25-36 महीने के लिए 6.25 फीसदी इंट्रेस्ट रेट ऑफर करता है जबकि 61-120 महीने के लिए 7.50 फीसदी इंट्रेस्ट रेट ऑफर करता है। नॉर्थ इस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक दो साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी का इंट्रेस्ट ऑफर करता है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 24-36 महीने के रेकरिंग डिपॉजिट पर 7 फीसदी का इंट्रस्ट ऑफर करता है।

ज्यादातर स्मॉल फाइनेंस बैंक्स रेकरिंग डिपॉजिट पर ज्यादा इंट्रेस्ट रेट ऑफर करते हैं। इनका इंट्रेस्ट रेट 6.5 फीसदी से 6.75 फीसदी के बीच होता है. इसमें Fincare स्मॉल फाइनेंस बैंक, Equitas स्मॉल फाइनेंस बैंक, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक, Shivalik, Suryoday, Ujjivan, Jana जैसे स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं।