कोरोना महामारी के दौरान भी शेयर मार्केट में कुछ कंपनियों ने जबरदस्द परफॉर्म किया, जिसकी वजह से इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए। कंपनियों के शेयर 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिए हैं। अगर हम 2021 में मल्टीबैगर शेयरों की लिस्ट देखों तो इसमें बड़ी संख्या में स्मॉल-कैप और मिड-कैप शामिल हैं। ऐसे ही एक कंपनी के निवेशकों ने सालभर में 15 लाख रुपए से ज्यादा का प्रॉफिट कमाया।
बताते चलें कि, पिछले कुछ समय से शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। इस दौरान मिड कैप (Mid Cap) और स्मॉल कैप (Small Cap) शेयर्स मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हो रहे हैं। सोनाटा सॉफ्टवेयर स्टॉक (Sonata Software) ने पिछले 12 महीनों यानी सिर्फ एक साल में अपने निवेशकों को 208 फीसदी का रिटर्न दिया है।
5 अगस्त, 2020 को सोनाटा सॉफ्टवेयर का शेयर प्राइस 287.25 रुपये पर था। 5 अगस्त 2021 को यह बढ़कर 884.05 रुपये हो गया। इस एक साल की अवधि के दौरान यह शेयर 208 फीसदी तेजी के साथ बढ़त हासिल की। एक साल पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश की गई 5 लाख रुपये की रकम आज 15.38 लाख रुपये हो रही है। यानी कि सालभर में इस शेयर में किसी ने 5 लाख लगाई होती तो आज उसे 15.38 लाख रुपये का फायदा होता।
इस साल के शुरुआत से स्टॉक में 109.05 फीसदी की तेजी आई है। जून 2021 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के अच्छे आंकड़ों की रिपोर्ट के बाद बीएसई पर यह 9 प्रतिशत बढ़कर 884.055 रुपए के ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड पर पहुंच गया। सोनाटा सॉफ्टवेयर का मार्केट कैप 8,600 करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। सोनाटा सॉप्टवेयर की हिस्सेदारी 5 दिन, 10, दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200-दिवसीय मूविंग एवरेज के हिसाब से बढ़ी है।