Hindi News

indianarrative

दक्षिण कोरिया के सबसे अमीर आदमी सैमसंग चेयरमैन ली कुन-ही का निधन

दक्षिण कोरिया के सबसे अमीर आदमी सैमसंग चेयरमैन ली कुन-ही का निधन

दक्षिण कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली कुन-ही का रविवार को निधन हो गया। वे 78 वर्ष थे। कंपनी ने एक बयान जारी कर यह सूचना दी है। ली ने सैमसंग को एक स्थानीय व्यवसाय से विश्व की अग्रणी कंपनी में बदला। फोर्ब्स के अनुसार 20.9 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ वह दक्षिण कोरिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे।

सैमसंग के एक बयान में कहा गया, "उनके परिवार, रिश्तेदारों और करीबी लोगों के साथ हमारी गहरी सहानुभूति है। उनकी विरासत हमेशा कायम रहेगी।"

सैमसंग समूह के संस्थापक ली ब्युंग-चुल के बेटे ली का जन्म 9 जनवरी, 1942 को दक्षिण कोरिया के दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में उरईयोंग काउंटी में हुआ था। 2014 में ली को दिल का दौरा पड़ा था और उसके बाद से ही वे अस्पताल में भर्ती थे।

ली के नेतृत्व में सैमसंग स्मार्टफोन और मेमोरी चिप्स का दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक बन गया। आज फर्म का कुल कारोबार दक्षिण कोरिया के सकल घरेलू उत्पाद के पांचवें हिस्से के बराबर है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "चेयरमैन ली एक सच्चे दूरदर्शी थे, जिन्होंने एक स्थानीय व्यवसाय से सैमसंग को विश्व-अग्रणी इनोवेटर और औद्योगिक पॉवरहाउस में बदल दिया।"

सैमसंग अब तक दक्षिण कोरिया में व्यापार पर हावी परिवार-नियंत्रित समूहों या चेबॉल्स का सबसे बड़ा समूह है। जिन्होंने युद्ध से तबाह राष्ट्र दक्षिण कोरिया को दुनिया की 12वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में बदल दिया।

ली को 1987 में सैमसंग समूह की अध्यक्षता विरासत में मिली। एक मछली और फल निर्यातक के रूप में उनके पिता द्वारा स्थापित यह समूह पहले से ही देश का सबसे बड़ा समूह था। जिसमें उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर निर्माण तक के कार्य शामिल थे।.