Hindi News

indianarrative

सोने के कीमतों में 10 हजार रुपये तोला गिरावट, शादी-विवाह के लिए लेनी है ज्वैलरी तो जल्दी करें!

कल इतना सस्ता होगा Gold

सोने-चांदी के दामों में पीछले कुछ दिनों से लगातार दर्ज की जा रही है जिसके बाद सोना इस वक्त पीछले साल के मुकाबले काफी सस्ता बिक रहा है। सोना इतना सस्ता शायद कभी नहीं हुआ था। इस वक्त सोने के जो भाव हैं उसे देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि पीली धातु में निवेश करने का यह सही समय है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल के मुकाबले इस साल सोने के भाव में लगभग 10 हजार रुपए की गिरवाट आई। और अब कल से सोना सस्ता मिलना वाला है।

दरअसल, अगर आप सोने में निवेश करने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एकदम सही मौका है, क्योंकि कल यानी 9 अगस्त से सोना सस्ता मिलने वाला है। कल से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की पांचवी सीरीज की ब्रिक्री शुरू हो रही है। यह 5 दिनों तक चलेगी और आपके पास इतने दिनों के अंदर बाजार से कम रेट्स में सोना खरीदने का मौका मिलेगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से Sovereign Gold Bond जारी किया जाता है। यह 9 अगस्त को खुलकर 13 अगस्त को बंद होगी। इन पांच दिनों में आप 4,790 रुपए प्रति ग्राम पर सोना खरीद सकते हैं। RBI के मुताबिक, बॉन्ड के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी। यानी ऐसे निवेशकों के लिए एक ग्राम गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,740 रुपये होगी।

यहां से खरीद सकते हैं बांड

यह बांड सभी बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), डाकघर और मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों (Stock Exchanges), NSE और BSE के माध्यम से बेचे जाएंगे। बता दें कि स्माल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक में इनकी बिक्री नहीं होती है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्त वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 4 किग्रा सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। और न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है।