Hindi News

indianarrative

20 हजार में शुरू करें ये Profit वाला कारोबार, हर महीने आएंगे इतने लाख- देखिए प्रोसेस

3 लाख हर महीने आएगी Income

एक समय था जब कारोबार शुरू करने के लिए लोगों को काफी बड़ी रकम की जरूरत होती थी और इसे खोलने से पहले लोगों को काफी मस्कत करनी पड़ती थी, लेकिन आज के समय में ऐसा नहीं है। इस वक्त कई ऐसे कारोबार हैं जिसे आप कम पैसे में शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं। इस वक्त व्यवसाय काफी तेजी से बढ़ रहा है, लोग लाखों की नौकरी और यहां तक कि सरकार नौकरी त्याग कर बिजनेस के क्षेत्र में कूद रहे हैं। अगर आप भी इस वक्त अपने बिजनेस का प्लान कर रहे हैं तो फटाफट शुरु कर दें, क्योंकि इस वक्त एक ऐसा बिजनेस है जिसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादे पैसे की जरूरत नहीं है। सिर्फ 20 हजार रुपए में शुरू कर हर महीने 3 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

हम जिस कारोबार की बात कर रहे हैं वो है लेमनग्रास की खेती, आज कल इसकी मार्केट में जबरदस्त डिमांड है। इसे शुरू करने का सबसे सही समय फरवरी-जुलाई के बीच का होता है। इसे पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है फिर बुवाई की जाती है। लेमनग्रास के पौधे को तैयार होने में लगभग 6 महीने लग जाता है। साल में 3-4 बार इसकी कटाई की जा सकती है। एक एकड़ जमीन की खेती से 5 टन तक उसकी पत्तियां निकाली जा सकती हैं।

अगर आप इस लेमनग्रास का बिजनेस शुरू करते हैं तो सरकार ओर सी भी मदद मिलेगी। राज्य सरकारों द्वारा इस खेती को बढ़ाया दिया जा रहा है। बागवानी बोर्ड राज्यवार किसानों को अलग-अलग तरह से सब्सिडी देता है। इसकी खेती के लिए प्रति एकड़ 2000 रुपए की सब्सिडी दे रही है। जबकि डिस्टीलियेशन लगाने के लिए 50 फीसदी तक की सब्सिडी अलग से दी जा रही है।

लेमनग्रास का एक पौधा 1 रुपए से भी कम में मिलता है। इसके साथ ही लेमनग्रास से निकलने वाला तेल भी काफी डिमांड में है। इसके तेल से कॉस्मेटिक, साबुन, तेल और दवा बनाने वाली कंपनियां उपयोग में लेती है जिसकी वजह से मार्केट मेँ इसकी अच्छी कीमत मिल जाती है। लेमनग्रास के 1 लीटर तेल की मार्केट में 1000-1500 रुपए कीमत है। 5 टन लेमनग्रास उगा लेते हैं तो उसके तेल से आपको 3 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है। इसके साथ ही आप इसकी पत्तियों को बेचकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।