कोरोना महामारी के दौरान लाखों लोगों की नौकरियां चली गई, सब कुछ सामान्य होने के बाद कई लोगों को नौकरी मिल गई तो कई लोग अब भी इधर-उधर भटक रहे हैं। ऐसे में स्टार्ट अप कंपनियां उभर कर भारी मात्रा में सामने आई। इस दौरान कई लोग ऐसे हैं जो नौकरी नहीं मिलने की वजह से या फिर नौकरी छोड़ कर बिजनेस शुरू कर रहे हैं जिसमें उनको हर महीने लाखों की आमदनी हो रही है। आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे कारोबार के बारे में जिससे आपको 15 लाख रुपए का मुनाफा होगा।
अगर आपके पास खेती है तो आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और जिनके पास खेती नहीं हो वो चाहें तो लीज या किराए पर जमीन ले सकते हैं। क्योंकि आज के समय में कई ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, पौधों, औषधियों और ऑर्गेनिक खेती को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है और इससे लाखों रुपए लोग कमा भी रहे हैं। अदरक की खेती कर आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।
ऐसे करें अदरक की खेती
अदरक बोने के लिए अदरक की पिछली फसल के कंद उपयोग में लाए जाते हैं। बड़े-बड़े अदरक के पंजों को इस तरह तोड़ लेते हैं कि एक टुकड़े में दो से तीन अंकुर रहे। अदरक की खेती ज्यादातर प्राकृतिक बारिष पर निर्भर करती है. इसे अकेले या पपीता व अन्य वृक्षों के साथ भी लगाया जा सकता है। एक हेक्टेयर में बुआई करने के लिए 12 से 15 कंद की आवश्यकता होती है। अंतरवर्तीय फसलों में बीज की मात्रा कम लगती है।
खर्च और कमाई
अदरक की फसल लगभग 8 से 9 महीने में तैयार होती है और प्रति हेक्टेयर अदरक की फसल तैयार करने के लिए औसतम 150 से 200 क्विंटल की जरूरत होती है। 1 एकड़ में 120 क्विंटल अदरक हो जाता है। एक हेक्टेयर में अदरक की खेती में करीब 7-8 लाख रुपये का खर्च भी आ जाता है। अब अगर मुनाफे की बात करें तो एक हेक्टेयर में करीब 150 से 200 क्विंटल अदरक निकलता है। बाजार में इसकी कीमत 80 रुपए किलो तक होती है। और अगर 50-60 रुफे की औसत से माने तो एक हेक्टेयर में आपको 25 लाख रुपए की कमाई हो सकती है और सारा खर्चा हटाने के बाद भी 15 लाख रुपए का फायदा होगा।