Hindi News

indianarrative

सिर्फ 50 हजार से भी कम में शुरू करें यह Business, हर महीने होगी इतनी कमाई

सिर्फ 50 हजार से भी कम में शुरू करें यह Business

कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों की नौकरियां चली गई, जिसके बाद लोग नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं। ऐसे में आप खुद का बिजनेस सेट कर अच्छा खासा हर महीने रकम कमा सकते हैं। किसी भी हिजनेस की शुरुआती दौर में थोड़ा मेहनत करनी पड़ती है, लेकिन एक बार सबकुछ सेट हो जाने के बाद सबकुछ सही हो जाता है। इस वक्त हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहा हैं जहां पर आप केवल 50 हजार रुपए निवेश कर शुरू कर सकते हैं। और इससे आपको हर महीने कम से कम 30 हजार रुपए महीने की आमदनी या फिर इससे ऊपर भी हो सकती है।

दरअसल, आजकल लोगों का कहीं न कहीं आवागमन बना रहता है। हमेशा कोई न कोई लोग एक शहर से दूसरे शहर या फिर कंपनियां अपना ऑफिस बदलती रहती हैं। ऐसे में पिछले कुछ सालों से पैकर्स एंड मूवर्स (packers and movers) की मांग में इजाफा हुआ है। देश की मेट्रो शहरों में इसकी मांग सबसे अधिक बढ़ी है। इसमें निवेश कर आप अच्छा कमाई कर सकते हैं।

देखिए कैसे करें शुरुआत

इसे शुरू करने के लिए ज्यादा इन्फ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आपको पैकिंग कार्टून, पैकिंग पेपर टेप, रस्सी और कुछ औजारों की जरूरत पड़ेगी। इस काम में जरूरत के हिसाब से बड़ी या छोटी चार पहिया गाड़ी की भी जरूरत होती है। इसके लिए आप किसी ट्रांसपोर्ट कंपनी से संपर्क कर सकते हैं। कुछ मजदूर भी साथ में रख लें। शुरुआती दौर में आपका खर्च काफी कम रहेगा।

ये होगा जरूरी

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आप अपनी कंपनी का पैन कार्ड बनवा कर बैंक अकाउंट भी खुलवा लें। इसको आप सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं। आप GST के तहत टैक्स फाइल भी कर सकते हैं। सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं। ताकि आपको ग्राहक ढूंढ़ने में परेशानी नहीं होगी। साथ ही जस्ट डायल और सुलेखा.कॉम जैसी वेबसाइटों में रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे आपके बिजनेस को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

इतनी होगी कमाई

उदाहरण के तौर पर देखें तो, अगर आप किसी सामान को शिफ्ट करने के लिए 10,000 रुपये का ठेका लिया। इसमें करीब 3,000 रुपये मजदूरी, 2000 रुपये ट्रांसपोर्ट चार्ज और अन्य खर्च करीब 2,000 रुपये हो सकते हैं। कुल मिलाकर करीब 7,000 रुपये खर्च हो गए। जिसमें से 3,000 रुपये नेट बच गए। अगर ऐसे काम महीने में 10 भी मिल गए तो 30,000 रुपये आसानी से मिल जाएंगे।