Hindi News

indianarrative

ऐसा Business जिसमें निवेश करने की जरूरत नहीं- और हर महीने कमाई 5 लाख रुपए

ऐसा Business जिसमें निवेश करने की जरूरत नहीं

वक्त देश में कई ऐसे बिजनेस हैं जिसमें आप बहुत कम रुपए निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। केंद्र की मोदी सरकार भी कारोबार को बढ़ावा दे रही है, और कई व्यवसाय पर सरकार की ओर से मदद भी मिलते है। कई ऐसे बिजनेस हैं जिसपर केंद्र की मोदी सरकार अच्छा खासा सब्सिडी देती है। यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश में स्टार्ट-अप कंपनियों को बढ़ावा देने के लिए कई सारी योजनाएं लॉन्च कर चुके हैं, जिसके तहत आप फायदा उठा सकते हैं।

Also Read: मार्केट रेट से भी यहां सस्ता मिल रहा Gold- सिर्फ इतने रुपए में खरीदें 10 ग्राम सोना

ऐसा ही एक बिजनेस है जिसमें कम पैसा निवेश कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं। भारत में मधुमक्खी पालन के बिजनेस में ज्यादा कंप्टीशन नहीं है, इस बिजनेस को शुरू कर आप अच्छा खासा इनकम कमा सकते हैं। यह कारोबार आपको कम लागत में अच्छा मुनाफा देता है। बिजनेस सेटअप करने में खुद मोदी सरकार आपकी मदद करती है, बिजनेस में करीब 85फीसदी तक सब्सिडी मिलती है और कमाई 5लाख रुपए तक है।

सरकार की मदद से शुरू करें बिजनेस

आज के समय में मधुमक्खी पालन बिजनेस के कई लोग मोटी कमाई कर रहे हैं। मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देने के लिए आत्मनिर्भर पैकेज में वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने 500करोड़ की योजना का ऐलान किया था। लोकल से ग्लोबल की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। न सिर्फ लोकल मार्केट में बल्कि एक्सपोर्ट में भी संभावनाएं हैं। वहीं, केंद्र सरकार मधुमक्खी पालन पर 80से 85%तक सब्सिडी देती है।

छोटे लेवर से करें शुरुआत

छोटे स्तर पर कारोबार शुरू करने के लिए आप 10पेटी की मदद से शुरू कर सकते हैं। 10पेटी से मधुमक्खी पालन में आपका कुल खर्च 35,000से 40,000का आता है। हर साल मधुमक्खियों की संख्या के बढ़ने के साथ बिजनेस के 3गुना बढ़ने की संभावना है। यानी अगर आप 10पेटी से बिजनेस शुरू करते हैं तो 1साल में 25से 30पेटी का भी बिजनेस हो सकता है।

शहद के अलावां भी ऐसे करें मोटी कमाई

शहद के साथ कई दूसरे प्रोडक्ट का भी उत्पादन किया जा सकता है, जैसे बीजवैक्स, रॉयल जेली, प्रोपोलिस या मधुमक्खी गोंद, मधुमक्खी पराग। ये सभी प्रोडक्ट्स सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं, जिसके चलते मार्केट में महंगे दामों में बिकते हैं।

आर्गेनिक से भी होंगे मालामाल

कुछ ऑर्गेनिक शहद की कीमत ज्यादा होती, लेकिन ज्यादातर 699से 1000रुपए के बीच उपलब्ध होती है। मधुमक्खियों से बना एक वास्तविक कार्बनिक मोम है। बाजार में इसकी औसत कीमत 300से 500रुपए प्रति किलो है। मधुमक्खी के डिब्बे या डिब्बे में 50से 60हजार मधुमक्खियों को रखा जा सकता है। इससे 1क्विंटल तक शहद प्रोडक्शन होता है।

Also Read: जारी हुआ Petrol Diesel दाम- देखिए आपके शहर का क्या है हाल

कैसे आएगा 5 लाख रुपए महीना

बाजार में इस वक्त शहद की कीमत 400 रुपए से 700 रुपए तक है। अगर प्रति बॉक्स 1 क्विंटल शहद निकलता है, तो आपको 5 लाख रुपए ता का शुद्ध मुनाफा होगा। इसे आप बड़े स्तर पर भी खोल सकते हैं, यानी 100 बॉक्स के साथ काम शुरू कर सकते हैं। अगर 40 किलो प्रति बॉक्स शहद मिले तो कुल शहद 4 हजार किलोग्राम होगा, 350 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से 400 किलो शहद बेचने पर 14 लाख रुपए मिलेंगे। प्रति बॉक्स खर्च 3500 रुपए आता है तो कुल खर्च 3,40,000 रुपए होगा। रिटेल और दूसरे खर्च (मजदूर, यात्रा) 1,75,000 रुपए होगा। और आपका जो इसमें इनकम होगा वो 10,15,000 रुपए का होगा।