Hindi News

indianarrative

सिर्फ 1 लाख में शुरू करें ये डिमांड वाला Business, पैसे नहीं है तो सरकार देगी

सिर्फ 1 लाख में शुरू करें ये डिमांड वाला Business

इस वक्त देश में व्यवसाय काफी तेजी से बढ़ रहा है, कई लोगों ने नौकरी छोड़कर कारोबार के क्षेत्र में कूद पड़े हैं। इसके पीछ वजह यह है कि पहले जैसे कारोबार शुरू करने के लिए मोटी रकम की जरूरत नहीं पड़ती और साथ ही जैसे-जैस विकास बढ़ रहा है वैसे-वैसे कई नए नए क्षेत्र सामने आ रहैं जिसका लोग कारोबार शुरू कर अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इसके साथ ही कई कारोबार पर सरकार की ओर से भी बढ़ावा देने के लिए मदद की जाती है। ऐसे ही एक बिजनेस है जिसमें आप सिर्फ एक लाख रुपए निवेश कर हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं।

दरअसल, हम बात कर रहे हैं बेकरी प्रोडक्ट की, कोरोना महामारी में जहां एक तरफ सभी उद्योग बुरी तरफ प्रभावित हुए तो वहीं पारले जी बिस्कुट की सेल इतनी ज्यादे बढ़ गई है पिछले 82 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। ऐसे में आप बेकरी प्रोडक्ट बनाने की यूनिट लगा कर अच्छा इनकम तैयार कर सकते हैं। इसके लिए मोदी सरकार की ओर से भी मदद की जाती है।

अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आप केंद्र सरकार की मुद्रा स्कीम के तहत बिजनेस शुरू करने में मदद मिलेगी, इसके लिए आपको सिर्फ एक लाख रुपए निवेश करने होंगे। कुल खर्चा का 80 फीसदी तक का फंड सरकार की ओर से मिलेगा। इसके लिए सरकार ने खुद प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है, सरकार ने जो बिजनेस की स्ट्रक्चरिंग की है, उस हिसाब से आपको सभी खर्च काटने के बाद हर महीने 40 हजार रुपये से ज्यादा मुनाफा हो सकता है।

इस प्रोजेक्ट को लगाने में कुल 5.36 लाख रुपए खर्च आएगा जिसमें से एक लाख रुपए खुद के पास से लगाना होगा। मुद्रा स्कीम के तहत आपका सेलेक्शन होता है तो बैंक से टर्म लोन 2.87 लाख रुपए और वर्किंग कैपिटल लोन 1.49 लाख रुपए मिल जाएगा। इसे शुरू करने के लिए 500 वर्गफुट का स्पेस होना चाहिए।

सरकार के तैयार किए गए प्रोजेक्ट की माने तो, 4.26 लाख रुपये: पूरे साल के लिए कास्ट ऑफ प्रोडक्शन 20.38 लाख रुपये: पूरे साल में इतना प्रोडक्ट बन जाएगा कि उसे बेचने पर 20.38 लाख रुपए मिल जाएंगे। बता दें कि इसमें बेकरी प्रोडक्ट की बिक्री कीमत मार्केट में मिलने वाले दूसरे आइटम्स के रेट के आधार पर कुछ कम करके तय किए गए हैं।

6.12 लाख रुपये- ग्रॉस ऑपरेटिंग प्रॉफिट

70 हजार- एडमिनिस्ट्रेशन और सेल्स पर खर्च

60 हजार- बैंक के लोन का ब्याज

60 हजार- अन्य खर्च

नेट प्रॉफिट- 4.2 लाख रुपए सालाना