कोरोना महामारी के दौरान कई लोगों ने अपनी नैकरी गवां दी, कई लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे ही लोगों के लिए देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) कमाई करने का मौका दे रही है। एसबीआई अब आम लोगों को कस्टमर सर्विस सेंटर खोलने का मौका दे रहे हैं, जिसके जरिए आप मोटी कमाई कर सकते हैं।
एसबीआई कस्टमर सर्विस प्वाइंट (Customer Service Point) पर खाते में पैसा जमा कराने, खाता खुलवाने या बैंक से जुड़े कई काम करने की सुविधा मिलती है। सीएससी इस्तेमाल गांव या दूर दराज के इलाकों में ज्यादा होता है जो बैंक की ब्रांच से दूर होते हैं। ऐसे में ग्राहक सेवा केंद्र खोलना बहुत आसान है, इसे खोलने के लिए आपको बस बैंक से अनुमति लेनी होती है। एक शख्स ने एसबीआई को ट्वीट कर पूछा कि कस्टमर सर्विस प्वाइंट लेने की प्रक्रिया क्या है? एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सीएसपी खोलने का प्रोसेस बताया। आईए जानते हैं आप भी कैसे ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं…
एसबीआई ने ट्वीट में कहा, प्रिय ग्राहक, इस सम्बन्ध में कृपया अपना आवेदन आपके क्षेत्र में कार्यरत हमारे क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय (RBO) में दीजिये। आप RBO का पता https://https://bank.sbi/web/home/locator/branch से प्राप्त कर सकते हैं। पता हमारी नजदीकी शाखा से भी प्राप्त किया जा सकता है. यह उस RBO के अंतर्गत कार्यरत सभी शाखाओं के बैंकिंग हॉल में प्रदर्शित रहता है।
At SBI, we believe in mindful healing and understand that it is a process. Today, we take the opportunity to invite you on-board and try some mindful #YogaAsanasWithSBI
Pick one of the choices given below and we will send suitable Asanas your way.
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) June 14, 2021
इस तरह खोल सकते हैं कस्टमर सर्विस प्वाइंट
दरअसल, कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको बैंक से कॉन्टैक्ट करना होगा, जिसके लिए बैंक की ओर से व्यवस्था की गई है। एक शख्स ने हाल ही में ट्वीट कर एसबीआई से पूछा की एसबीआई सीएसपी खोलने के लिए क्या करना होगा। जिसमें एसबीआई अकाउंट भी खोला जा सके। एसबीआई ने ट्वीट करके इस सवाल का जवाब दिया है और सीएसपी लेने का प्रोसेस बताया है। SBI के मुताबिक, कस्टमर सर्विस प्वाइंट (CSP) का आवेदन सबसे पहले रिजनल बिजनेस ऑफिस (RBO) में देना होगा। जब यहां से सीएसपी खोलने की अनुमति मिल जाएगी उसके बाद आप काम शुरू कर सकते हैं।