Hindi News

indianarrative

SBI: सस्ता घर-दुकान-मकान-प्लॉट या वाहन खरीदना है तो स्टेट बैंक से तुरंत कॉन्टेक्ट करें

SBI ने लगाई है मेगा-ईऑक्शन, खरीद लें सस्ता घर-दुकान-मकान और वाहन

अगर आपको सस्ते मकान, दुकान या प्लॉट चाहिए तो जल्दी करें और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नजदीकी ब्रांच से संपर्क करें। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of india) सस्ते मकान, दुकान और प्लॉटों की नीलामी करने जा रहा है। एसबीआई का मेगा ई-ऑक्शन आज (यानी 5 मार्च) से शुरू हो रहा है। इस बार की नीलामी में आप रेसिडेंशियल, कॉमर्शियल प्रापर्टी और लैंड के अलावा प्लांट, मशीनरी और वाहन के लिए भी बोली लगा सकते हैं।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह जानकारी अपने ही एक ट्वीट के जरिए दी है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लिखा है कि ‘सबसे अच्छा’के लिए बोलीलगाएं! यहां आपके लिए सस्ती रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल संपत्ति, लैंड, प्लांट और मशीनरी, वाहन और बहुत कुछ खरीदने का मौका है। SBI मेगा ई-ऑक्शन में भाग लें और अपनी सर्वश्रेष्ठ बोली लगांए।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नीलामी में शामिल प्रापर्टीज देश के अलग-अलग शहरों में हैं। कोई भी शख्स इसके लिए अपनी लोकेशन के हिसाब से बोली लगा सकता हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर आपको प्रॉपर्टी के लिए रिजर्व प्राइस भी डाला गया है।

बैंक के मुताबिक, वह संपत्ति के फ्रीहोल्ड या लीजहोल्ड होने, स्थान, माप समेत अन्य जानकारियां भी नीलामी के लिए जारी सार्वजनिक नोटिस में है। अगर ई-नीलामी के जरिये प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो बैंक में जाकर प्रक्रिया और संबंधित प्रॉपर्टी के बारे में किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं।