Hindi News

indianarrative

SBI में है आपका खाता तो देखें यह खबर, लेन-देन के बदल दिए ढेर सारे नियम

Account में नहीं रखते हैं Minimum Balance तो जान लें यह खबर

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने खाते में मिनिमम बैलेंस को लेकर नई जानकारी दी है। जिसमें यह बताया गया है कि, ग्राहको को मिनिमम बैलेंस कब से चुकाना होगा। इसके साथ ही मैसेज चार्च के बारे में भी बताया गया है। बैंक के अनुसार, जिस तारीख से मैसेज चार्ज फ्री किया गया है उस तारीख के बाद से कोई शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन उस तारीख से पहले किसी ने अगर खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखा है तो उसे शुल्क देना पड़ेगा।

बैंक ने इसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है, बैंक ने लिखा है कि, कृपया ध्यान दें कि मिनिमम बैलेंस और संदेश का शुल्क (massage charge) जिस तिथि से नहीं लगने की बैंक ने घोषणा की है, उस तिथि से पहले अगर आपका कोई शुल्क देय है तो उसका भुगतान करना होगा। यानी अगर किसी ग्राहक ने निश्चित तारीख से पहले अगर खाते में मिनिमम शुल्क नहीं रखा है और इस मद में बैंक की कोई अदायगी बनती है, तो उसे चुकाना होगा। ग्राहक को यह ध्यान रखना है कि उसका मिनिमम बैलेंस पहले से पेंडिंग नहीं है, अगर है तो उसे समय पर चुका देना चाहिए।

 

देखिए क्या कहा बैंक ने

 

मिनिमम बैलेंस को तकनीकी भाषा में एवरेज मंथली बैलेंस या AMB कहते हैं। एसबीआई ने पिछसे साल ऐलान किया था कि सभी सेविंग बैंक खाते पर एवरेज मिनिमम बैलेंस को माफ कर दिया गया है। निमय के मुताबिक मेट्रो शहरों में एसबीआई सेविंग खाते पर एएमबी 3,000 रुपए, अर्ध शहरी क्षेत्रों में एएमबी 2,000 रुपए और ग्रामीण क्षत्रों की एसबीआई शाखा में सेविंग अकाउंट पर एएमबी 1,000 रुपये रखी गई थी। इस राशि को बनाए रखने के नियम को बैंक ने हटा दिया था। मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर 5-15 रुपये प्लस जीएसटी जोड़कर वसूला जाता था. इसी के साथ स्टेट बैंक ने एसएमएस चार्ज भी माफ कर दिया था।