Hindi News

indianarrative

शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ, सेंसेक्स ने फिर 46000 अंक को छूआ

शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ, सेंसेक्स ने फिर 46000 अंक को छूआ

मंगलवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 0.99 फीसद की तेजी के साथ 452.73 अंक ऊपर 46006.69 के स्तर को छूआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.03 फीसद (137.90 अंक) की बढ़त के साथ 13,466.30 के स्तर पर बंद हुआ।

<a href="https://hindi.indianarrative.com/economy/corruption-caused-by-corona-3-percent-broken-sensex-nifty-22082.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">पिछले हफ्ते बीएसई</a> मानक सूचकांक 861.68 अंक यानी 1.86 फीसद मजबूत हुआ था। पिछले कारोबारी दिन निवेशकों ने मुनाफा वसूली शुरू कर दी थी। इसलिए सेंसेक्स-निफ्टी धड़ाम हुए थे। हालांकि साल 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। लेकिन विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
<h3>शेयरों का ये है हाल</h3>
बड़े शेयरों की बात करें, तो आज अडाणी पोर्ट्स, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, इंपोसिस और गेल के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं कोटक बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

<strong>वहीं, सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, पीएसयू बैंक, मीडिया, ऑटो और मेटल शामिल हैं। </strong>

घरेलू शेयर बाजार में किसी बड़ी गतिविधियों के अभाव में इस सप्ताह वैश्विक घटनाक्रम खासकर अमेरिका में वित्तीय प्रोत्साहन और कोविड-19 टीके से जुड़ी खबरों से बाजार को दिशा मिलेगी। विश्लेषकों के अनुसार अवकाश के कारण कम कारोबार दिवस वाले सप्ताह के दौरान घरेलू बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है। क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार और वित्तीय बाजार शुक्रवार को बंद रहेंगे। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश प्रतिरूप पर भी निवेशकों की नजर होगी। बाजार में तेजी का एक प्रमुख कारण एफपीआई का निवेश रहा है।
<h3>हरे निशान पर खुला था बाजार</h3>
आज शेयर बाजार में रौनक लौटी और यह हरे निशान पर खुला। सेंसेक्स 166.03 अंक (0.36 फीसदी) की तेजी के साथ 45719.99 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.38 फीसदी (51.10 अंक) ऊपर 13379.50 के स्तर पर खुला था। सोमवार को शेयर बाजार धड़ाम हुआ था। वैश्विक स्तर पर कुछ देशों में लॉकडाउन और कोरोना के मामले बढ़ने से भी बाजार पर असर दिखा था और गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 3.00 फीसदी की गिरावट के साथ 1406.73 अंक नीचे 45553.96 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 3.14 फीसदी (432.15 अंक) की गिरावट के साथ 13328.40 के स्तर पर बंद हुआ था।.