Hindi News

indianarrative

Share Market: निवेशकों में खुशी की लहर- पहली बार Sensex 57 हजार के पार- Nifty ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा बाजार, सेंसेक्स पहली बार 57 हजार के पार

जन्माष्टमी के दिन शेयर मार्केट में बहाजर देखने को मिली थी, जन्माष्टमी के बाद भी आज यानी सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन भी शेयर मार्केट रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। बीएसई का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई लेवल पर कारोबार कर रहा है। बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 197.71 अंक की तेजी के साथ 57087.47 के आंकड़े को पार गया। निफ्टी 39.20 अंकों की बढ़त के साथ 16970.20 के स्तर पर खुला। वहीं, आज 1298 शेयरों में तेजी आई।

आज के कारोबार में बीएसई के 30 शेयर्स में से 20 स्टॉक्स में खरीदारी है। शुरुआती कारोबार के दौरान भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टीसीएस, कोटक बैंक, डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, सन फार्मा, बजाज ऑटो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, मारुति, नेस्ले इंडिया और आईटीसी के शेयर हरे निशान पर खुले।

इसके साथ ही आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली और नया रिकॉर्ड बनाया है। अगस्त में 13 फीसदी के उछाल के साथ निफ्टी IT इंडेक्स ने नया शिखर बनाया है। ऑल टाइम हाई पर TCS, HCL TECH, L&T INFOTECH और COFORGE के शेयर पहुंचे है। इसके साथ ही बीएसई स्मॉलकैप, मिडकैप और  सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। स्मॉलकैप इंडेक्स 187.03 अंकों की तेजी के साथ 26,873.21 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 142.23 अंकों की बढ़त के साथ 23,798.61 के लेवल पर है।

बताते चलें कि, सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 765.04 अंकों (1.36 फीसदी) की जोरदार बढ़त के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 225.85 अंकों (1.35 फीसदी) की तेजी के साथ 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ था।