Hindi News

indianarrative

इस सरकारी स्कीम से आपको मिल सकता है सस्ता घर, खुद वित्त मंत्री दें रहीं हैं सौगात, 650 लोगों को सौंपी मकान की चाबी

Nirmala Sitharaman

जीवन में हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। हालांकि आज के महंगाई के दौर में घर लेना टेढ़ी बात हो गई है। मगर अब सरकार आपका ये सपना पूरा कर सकती है। सरकार के अफॉर्डेबल एंड मिड-इनकम हाउसिंग फंड स्पेशल विंडो स्कीम के तहत लोगों को अपना घर मिल रहा है। मुंबई के रिवाली पार्क में तैयार किए गए ऐसे मकानों की चाबी खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑनलाइन इंवेट के जरिए खरीदारों को सौंपी।

गुरुवार को हुए इस वीडियो कॉफ्रेंसिंग कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने करीब 650 खरीदारों को इन अफॉर्डेबल मकान की चाबी सौंपी। इस कार्यक्रम में वित्तमंत्री निर्माल सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे। इस प्रोजेक्ट को स्पेशल विंडो से फंडिंग के जरिए पूरा किया गया है। फंड की देख-रेख का जिम्मा एसबीआई कैप वेंचर्स (SBICap Ventures) ने उठाया है। अफॉर्डेबल एंड मिड-इनकम हाउसिंग फंड स्कीम को शुरू करने का मकसद लोगों को किफायती दाम पर रहने के लिए अच्छे घर मुहैया कराना है।

 

वित्त मंत्रालय की ओर से इस सिलसिले में एक ट्वीट कर बयान जारी किया गया है। जिसके अनुसार उपनगरीय मुंबई में स्थित आवासीय परियोजना जो ‘रिवली पार्क’ में है, यह देश की पहली आवासीय परियोजना थी। इसे एसबीआईकैप उपक्रमों द्वारा प्रबंधित सरकार के स्वामिह फंड के तहत धन प्राप्त हुआ है। अफॉर्डेबल एंड मिड-इनकम हाउसिंग फंड के स्पेशल विंडो के तहत कुल 204 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है। इससे लगभग 1,16,572 घर खरीदारों को फायदा मिलेगा। प्रोजेक्ट के लिए सरकार ने करीब 18,546 करोड़ रुपए का बजट रखा है। केंद्र सरकार ने ये योजना नवंबर, साल 2019 में शुरू की थी।