Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: इस दीवाली मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को देगी डबल बोनस, दोगुनी सैलरी के साथ मिलेगा ये तोहफा

courtesy google

केंद्रीय कर्मचारियों को इस दीवाली अच्छी सौगातें मिलने वाली हैं। जिसमें महंगाई भत्ता और डीए एरियर शामिल हैं। दिवाली से पहले ही सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनर्स को महंगाई राहत में भी फायदा दे सकती है। दरअसल, जुलाई में पिछले डेढ़ साल से रुके महंगाई भत्ते को फिर से जारी कर दिया गया। 28 फीसदी की दर से फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को भुगतान हो रहा है, लेकिन अभी जून 2021 के डीए का ऐलान होना बाकी है।

यह भी पढ़ें- झूठ बोलने में चैंपियन पाकिस्तान देख रहा दिन में 'कश्मीर' के सपने, ISIS को लेकर भारत पर लगाए मनगढ़ंत आरोप

सूत्रों की मानें तो सरकारी दिवाली से पहले इसका ऐलान कर सकती है। ऐसा होने पर कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से डीए मिलेगा। वहीं, पेंशनर्स का डीआर भी 31 फीसदी पहुंच जाएगा। केंद्रीय कर्मचारी इस बात से खुश हैं कि उनका महंगाई भत्ता 28 फीसदी पहुंच गया है। मई 2020 में फ्रीज किए गए डीए को जुलाई से बहाल किया गया, लेकिन, इस बीच डेढ़ साल का एरियर नहीं दिया गया। सरकार ने राज्य सभा में साफ किया था कि डेढ़ साल का महंगाई भत्ता फ्रीज किया गया था। ऐसी स्थिति में एरियर भुगतान नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli से छीनी जाएगी कप्तानी! वनडे और टी-20 में रोहित शर्मा को सौंपी जाएगी कमान

केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है। अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर 28 परसेंट के हिसाब से मंथली महंगाई भत्ता 5040 रुपये होता है, 31 परसेंट पर ये बढ़कर 5580 रुपये हो जाएगा. इस हिसाब से सालाना सैलरी में इजाफा 6480 रुपये होगा। अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन की बात करें तो लेवल-1 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपये हैं।  56900 रुपये की अधिकतम सैलरी पर 28 परसेंट के हिसाब से मंथली महंगाई भत्ता 15932 रुपये होता है, 31 परसेंट पर ये बढ़कर 17639 रुपये हो जाएगा। इस हिसाब से सालाना सैलरी में इजाफा 20484 रुपये होगा।