देश की प्रमुख ईंधन कंपनियों ने शुक्रवार 26 नवंबर के लिए पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। आज भी आम जनता के लिए राहत भरी खबर है। क्योंकि आज भी देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और इसकी के सात ये लगातार 22वां दिन है जब देश में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं।
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे। वैट की अलग-अलग दरों की वजह से राजस्थान में जहां 112 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है तो वहीं, पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल के लिए महज 82.96 रुपये ही खर्च होंगे। अगर डीजल की बात करें तो पोर्टब्लेयर में 77.13 रुपये तो श्रीगंगानगर में 95.26 रुपये प्रति लीटर है।
इन शहरों का देखें हाल
देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 103.97और डीजल 86.67रुपए प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 109.98और डीजल 94.14रुपए प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 104.67और डीजल 89.79रुपए प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल 101.40और डीजल 91.42रुपए प्रति लीटर है।
भोपाल में पेट्रोल 107.23और डीजल 90.87रुपए प्रति लीटर है।
हैदराबाद में पेट्रोल 108.20और डीजल 94.62रुपए प्रति लीटर है।
बैंगलुरू में पेट्रोल 100.58और डीजल 85.01रुपए प्रति लीटर है।
लखनऊ में पेट्रोल 95.28 और डीजल 86.80 रुपए प्रति लीटर है।
बता दें कि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। एक बार फिर से अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.06 फीसदी घटकर 82.20 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। वहीं, WTI कच्चे तेल का दाम 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 78.31 डॉलर प्रति बैरल रह गया। कच्चे तेल का भाव कम करने के लिए अमेरिका, भारत, जापान और चीन ने अपने रणनीतिगत भंडारों से तेल निकालने की योजना पर काम कर रहे हैं. ओपेक देशों से आग्रह करने के बावजूद तेल उत्पादक देश कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ाने से इनकार कर दिया है।