Hindi News

indianarrative

ये बैंक दे रहे सबसे कम ब्याज और EMI पर Personal Loan, देखिए पूरी लिस्ट

ये बैंक दे रहे सबसे कम ब्याज और EMI पर Personal Loan

कई बार हम ऐसी मजबूरी में फंस जाते हैं या फिर कोई ऐसा काम आ जाता है कि हमें पैसों की तुरंत जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में जब कहीं से पैसा उपलब्ध नहीं हो पाता तो पर्सनल लोन का रास्ता हमेसा खुला होता है। पर्सनल लोन लेते समय यह जानकारी जुटाना सबसे अहम होता है कि कौन सा बैंक कितने कम ब्याज दर पर दे रहा है और कहां सबसे EMI पर उधार मिल रहा है।

वैसे तो पर्सनल लोन में सबसे बड़ी चिंता ब्याज दरों की होती है, जिसके चलते लोग पर्सनल लोन जल्दी लेने से हिचकते हैं। पर्सनल लोन ऐसा होता है जिसे किसी संपत्ति का समर्थन प्राप्त नहीं होता। यानी कि पर्सनल लोन डूब जाए तो बैंकों के हाथ में ऐसा कुछ नहीं होता जिससे वे भरपाई या क्षतिपूर्ति कर सकें। बैंक जब किसी को लोन देते हैं, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हैं। यही वजह है कि बैकों ने पर्सनल लोन देने के लिए अलग-अलग मापदंड निर्धारित किए हैं।

इन पर दें ध्यान

लोन लेने से पहले कई चीजों का प्लान पहले से कर लें। इसके ब्याज को लेकर प्लान बना लें, क्योंकि, ब्याज नहीं चुकाने पर मूलधन के साथ-साथ ब्याज का अंबार लगता जाएगा और आप कर्च के जंजाल में फंस सकते हैं। लोन रीपेमेंट का डिफॉल्ट आपको मानसिक प्रताड़ना दे सकता है। ऐसे में आप इन बैंकों से पहले जांच पड़ताल कर लें की कहां पर ब्याज कम है।

PNB देता है सबसे कम ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक 8.45-1450 परसेंट के ब्याज पर 2,049 से 2,353 रुपये की EMI के साथ लोन अमाउंट का 1 परसेंट यानी कि 270-450 रुपये प्लस जीएसटी ले रहा है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ब्याज दर 8.55-12.90 परसेंट है। इसकी EMI 2,054-2,270 रुपये बनती है। लोन की राशि का 1 परसेंट या न्यूनतम 1,000 रुपये प्रोसेसिंग फीस ली जाती है। बीपीसीएल के कर्मचारियों से कोई फीस नहीं ली जाती।

इंडियन बैंक की ब्याज दर की बात करें तो यहां पर 9.05-13.65 परसेंट है और इसकी EMI 2,078-2,309 रुपये बनती है। प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का 1 परसेंट है।

Union Bank 9.30-13.40 परसेंट की दर से पर्सनल लोन दे रहा है और EMI 2,090-2,296 रुपये होती है और प्रोसेसिंग फीस के तौर पर लोन अमाउंट का 0.50 परसेंट या न्यूनतम 500 रुपये प्लस जीएसटी लिया जाता है।

पंजाब एंड सिंध बैंक 9.50-11.50 परसेंट की दर से ब्याज देता है EMI 2,100-2,199 रुपये की है और प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउंट का आधा परसेंट से 1 परसेंट प्लस जीएसटी होती है।

IDBI Bank 9.50-14.00 परसेंट के हिसाब से ब्याज लेता है और इसकी EMI 2,100-2,327 रुपये होती है। यहां पर प्रोसेसिंग फीस के लिए लोन अमाउंट का 1 परसेंट या न्यूनतम 2,500 रुपये वसूले जाते हैं।

SBI 9.60-13.85 परसेंट का ब्याज लेता है और 2,105-2,319 रुपये EMI होती है। लोन अमाउंट का 1.50 परसेंट या न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकतम 15,000 रुपये प्लस जीएसटी प्रोसेसिंग फीस के लिए लिया जाता है।

पर्सनल लोन लेने से पहले इसी तरह आप बाकी बैंकों का भी ब्याज दर पता कर लगें और उसके बाद देखें कि कहां पर सबसे सस्ता दिया जा रहा है। अपने बजट के हिसाब से आप ले सकते हैं।