अगर आपका खाता सिंडिकेट, इलाहाबाद बैंक, देना बैंक, यूनाइटेड बैंक है तो आपके पुराने आईएफएससी कोड बेकार हो गए हैं। इसकी वजह से आप नेट बैंकिंग या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आदि काम नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको तुरंत नया कोड हासिल करना होगा। आप बैंक ब्रांच और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से कोड हालिक कर सकते हैं। नीचे दिए गए प्रोसेस के जरिए आप ऑनलाइन आईएफएससी कोड हासिल कर सकते हैं।
अपना IFSC कोड बदलने के लिए, आपको अपने बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर अपना विवरण भरकर नए IFSC कोड के लिए पंजीकरण यानी रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ग्राहक बैंकों के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल करके मदद ले सकते हैं।
ऐसे भी ले सकते हैं नया कोड
नया IFSC कोड लेने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक प्रमाण की एक सॉफ्टकॉपी जमा करनी होगी। ऑनलाइन संशोधन के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से जुड़ा हो उससे रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। इसके साथ ही अगर आपका खाता ऐसे बैंक में था जिसका मर्जर हो गया है तो आपको नए आईएफएससी कोड के लिए अपने पुराने पासबुक और चेकबुक को बैंक को सौंपना होगा। इसके बदले वे अपना अपडेटेड डिटेल्स वाला पासबुक और चेकबुक देंगे।
नहीं काम करेंगे इन बैंकों के IFSC कोड
सिंडिकेट बैंक, इलाहाबाद बैंक, देना बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्रा बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक वे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं जिनका विलय हो चुका है। इसके कारण, इन बैंकों के पुराने आईएफएससी कोड बेकार हो गए हैं। इन बैंकों के खाताधारकों को ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाओं का लाभ जारी रखने के लिए वेब पोर्टल पर अपने IFSC कोड अपडेट करने के लिए कहा गया है।