Hindi News

indianarrative

टीवी, फ्रिज वगैरा खरीदना है तो खरीद लो वरना नए साल में हो जाएंगे इतने मंहगे

टीवी, फ्रिज वगैरा खरीदना है तो खरीद लो वरना नए साल में हो जाएंगे इतने मंहगे

कोरोना काल में मांग बढना मार्केट के लिए अच्छा माना जा रहा है लेकिन इस समय कच्चे माल की आपूर्ति कम होने और कच्चे माल के दाम बढ़ जाने से घरेलू सामानों की कीमतें बढ़ने वाली हैं। ऐसा समझा जा रहा है कि नए साल में एलईडी टीवी, फ्रिज, (TV Fridge) वाशिंग मशीन जैसे अन्य टिकाऊ घरेलू सामान की कीमतें 10 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। तांबा, एल्युमीनियम और इस्पात जैसे कच्चे माल की लागत बढ़ने और परिवहन महंगा होने के कारण कीमतों में वृद्धि की आशंका है।

कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक निर्माताओं ने कहा कि आपूर्ति में कमी के कारण टीवी पैनल (ओपेन सेल) की कीमतें भी दोगुनी से अधिक हो चुकी हैं। कच्चे तेल के भाव बढ़ने की वजह से प्लास्टिक भी महंगा हो गया है। एलजी, पैनासोनिक और थॉमसन जैसे निर्माता जनवरी से कीमत बढ़ाने जा रहे हैं, जबकि सोनी अभी भी हालात की समीक्षा कर रही है और उसे इस बारे में फैसला करना है। जहां लोग नए साल में कुछ रियायत की उम्मीद करते हैं वहां इस बार उन्हें मंहगा सामान खरीदना पड़ेगा।.