Hindi News

indianarrative

Petorl पर मिलेगा भारी छूट- बस इस कार्ड से करें Payment

अब Petrol भरवाते वक्त ऐसे करें पेमेंट

पेट्रोल डीजल के लगातार बढ़ती कीमतों से हर कोई परेशान है। इस वक्त देश के कई शहरों में पेट्रोल 110 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। ऐसे में अगर आप इसकी कीमतों से छूटकारा पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, इस वक्त कई ऐसे तरीकें हैं जिसके जरिए आप इसपर छूट पा सकते हैं।

अगर आपके पास IRCTC SBI Rupay Card है तो आपको पेट्रोल सस्ता मिल सकता है। इससे पेमेंट करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज आपको नहीं देना पड़ेगा। इस तरह आपके लिए पेट्रोल खरीदना सस्‍ता पड़ेगा। IRCTC की वेबसाइट के जरिए अगर आप टिकट की बुकिंग करते हैं तो आईआरसीटीसी एसबीआई रुपे कार्ड से पेमेंट करने पर 1 फीसदी ट्रांजैक्‍शन चार्ज से छूट मिलेगी।

अगर इस कोब्रांडेड कार्ड के जरिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट से रेलवे बुकिंग करते हैं, तो 10 फीसदी वैल्यू बैक बतौर रिवार्ड प्लाइंट मिलता है। एक रिवार्ड प्वाइंट की वाल्यू एक रुपए के बराबर है, रिवार्ड प्वाइंट का इस्तेमाल फ्री ट्रेन टिकट बुकिंग के लिए भी आप कर सकते हैं।

इस कार्ड का एक और फायद यह है कि 500 रुपए से ज्यादा ट्रांजैक्शन पर 350 रुपए का बोनस प्वाइंट पहले 45 दिन में मिल जाता है। यानी की अगर आपके पास यह कार्ड है तो सस्ता पेट्रोल के साश साथ आप रेल सफर में भी छूट पा सकते हैं।