37वां आसियान शिखर सम्मेलन और पूर्वी एशिया सहयोग के सिलसिलेवार नेतृत्व सम्मेलन 15 नवंबर को संपन्न हुए। सम्मेलन के दौरान आसियान के विभिन्न देशों और उनके संवाद भागीदारों ने कोविड-19 महामारी, महामारी के बाद आर्थिक बहाली, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (आरसीईपी) के हस्ताक्षर आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और महत्वपूर्ण उपलब्धियां भी हासिल कीं।
आसियान के वर्तमान अध्यक्ष देश वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुक ने सम्मेलन के समापन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि 2020 बहुत ही चुनौतीपूर्ण साल है। इस बार के सम्मेलन में कोविड-19 महामारी का मुकाबला करने, आर्थिक बहाली को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग को मजबूत करने के व्यवहारिक कदमों पर विचार-विमर्श किया गया। महामारी के प्रभाव से बहाल करने के लिए उद्यमों और लोगों को सहायता देने, सामाजिक और आर्थिक स्थिरता को आगे बढ़ाने के उपलब्ध में आसियान व्यापक बहाली योजना और उस का कार्यान्वयन करने के प्रस्ताव को पारित किया गया।
गुयेन जुआन फुक ने यह भी कहा कि इस बार के सम्मेलन में आसियान और उसके भागीदार के बीच संबंधों के विकास में शक्ति देने के लिए सहमति भी प्राप्त की गई, बहुपक्षीय सहयोग और आर्थिक उदारीकरण पर जोर दिया गया। समापन समारोह में आसियान के अध्यक्ष देश की आवर्तन रस्म का आयोजन भी किया गया। ब्रुनेई 2021 आसियान के अध्यक्ष देश बनेगा।.