Hindi News

indianarrative

जनवरी में थोक महंगाई दर 2.03 प्रतिशत

whole sale inflation

भारत में जनवरी महीने में थोक मूल्य पर आधारित मुद्रास्फीति (थोक महंगाई दर) बढ़कर 2.03प्रतिशत हो गई है, जो कि दिसंबर महीने में 1.22प्रतिशत थी। इसके विपरीत, पिछले महीने जनवरी में महंगाई की दर साल-दर-साल आधार पर कम दर्ज की थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी है।मंत्रालय ने बताया कि जनवरी में थोक महंगाई दर 2.03प्रतिशत रही है, जो फरवरी 2020के बाद सबसे ज्यादा है। दिसंबर महीने में थोक महंगाई दर 1.22प्रतिशत रही थी, वहीं पिछले साल जनवरी में थोक महंगाई दर 3.52प्रतिशत थी।

इससे पहले जनवरी के लिए खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए गए थे। जनवरी में खुदरा महंगाई दर 16महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है। जनवरी महीने के लिए खुदरा महंगाई दर 4.06प्रतिशत है। दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 4.59प्रतिशत रही थी, जबकि नवंबर में महंगाई दर 7.6प्रतिशत रही थी।पिछले महीने दालों की कीमतें 7.92प्रतिशत तक बढ़ गई थी, जबकि दिसंबर में कीमतें 9.69प्रतिशत बढ़ी थी।