Hindi News

indianarrative

करोड़ों SBI खाताधारकों को बड़ा झटका, 1 जुलाई से इनपर चुकाना होगा ज्यादा शुल्क

करोड़ों SBI खाताधारकों को लगने वाला है बड़ा झटका

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक जुलाई से ग्राहकों के लिए कई सारे बदलाव लेकर आ रही है। जिसके बाद ग्राहकों को कई मामले में अब ज्यादा शुल्क देना पड़ेगा। 1जलाई से एटीएम से नकद निकासी, शाखा से नकद निकासी औऱ चेक बुक के लिए शुल्क में बदलाव होगा। बैंक द्वारा बेसिक बचत बैंक डिपॉडिट खातों या एसबीआई बीएसबीडी खातों के लिए, एटीएम और ब्रांच समेत मुफ्त 4नकद निकासी के बाद लेनदेन पर अधिक शुल्क वसूल किया जाएगा। इसके अलावा SBI खाताधारकों को पहले 10चेक लीफ पर शुल्क से छूट दी जाएगी। इस सीमा से अधिक चेक लीफ के लिए 1जुलाई 2021से आपको चार्ज किया जाएगा। देखिए किनपर और किनता लगेगा चार्ज…

अब ब्रांच से नकद निकासी पर लगेगा चार्ज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, ब्रांच और एटीएम दोनों में नकद निकासी अभी सीमित है और उस सीमा से ऊपर, एसबीआई खाताधारक पर 1जुलाई 2021से शुल्क लगाया जाएगा। चार मुफ्त नकद निकासी के बाद शाखा चैनल या एटीएम से प्रत्येक नकद निकासी पर एसबीआई ग्राहकों को 1जुलाई से ₹15प्लस जीएसटी चुकाना होगा।

ATM से कैश निकालने पर लगेगा चार्ज

1जुलाई 2021से एसबीआई एटीएम नकद निकासी नियम प्रभावी होने जा रहे हैं। एसबीआई ने कहा कि चार मुफ्त लेनदेन से परे प्रत्येक लेनदेन पर ₹15प्लस जीएसटी लागू होगा। एसबीआई के एटीएम के अलावा दूसरे एटीएम से भी कैश निकालने पर भी यही चार्ज लगेगा।

1जुलाई से चेकबुक भी लगेगा शुल्क

1 जुलाई से प्रभावी नए एसबीआई चेक बुक शुल्क में कहा गया है कि एक वित्तीय वर्ष में बिना किसी शुल्क के केवल 10 चेक लीफ का उपयोग करने की अनुमति है। इस सीमा से अधिक चेक लीफ का उपयोग करने पर चार्ज देना पड़ेगा। पहले 10 चेक लीफ के उपयोग के बाद अगले 10 पर ₹40 और जीएसटी लगेगा। अगले 25 पर ₹75 और जीएसटी लगेगा और 50 रुपये प्लस जीएसटी पहले 10 चेक लीफ और उसके लिए आपातकालीन चेक बुक पर लिया जाएगा। हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों को इस चेक बुक उपयोग सीमा से छूट दी गई है।