कोरोना काल एक चीज से सबसे ज्यादा सिखने को मिली वो है सेविंग्स। हर इंसान अपने-अपने तरीके से सेविंग्स करता है, लेकिन ये जो दौर चल रहा है उसमें आने वाली दिनों में मोटी रकम की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसे में अगर आपने इंवेस्टमेंट प्लान नहीं किया है तो अभी से करना शुरू कर दें। इस वक्त बैंकों द्वारा और पोस्ट ऑफिस द्वारा कई सारी ऐसी स्कीमें चलाई जा रही हैं जहां पर निवेश कर आगे का फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं। अगर आप करोड़पति बनने का सपना देख रहें हैं तो यह सच हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको अभी से सेविंग करनी होगी। आईए जानते हैं कैसे होगा आपके करोड़पति बनने का सपना साकार।
अगर आप सही निवेश योजना करते हैं तो यह संभव हो सकता है। म्यूचुअल फंड में SIP (Mutual Fund SIP) के जरिए आप अपने इस सपने को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ हर दिन 50 रुफए की बचत करनी होगी और रिटायरमेंट के समय तक आराम से जबरदस्त रिटर्न आपके हाथों में आएगा। म्यूजुअल फंड SIP के तहत आप छोटे मासिक निवेश के साथ बड़ी राशि जमा कर सकते हैं। ये स्कीम लंबी अवधि के लिए बेहद फायदेमंद है। करोड़ों रुपए के लिए हर इंसान को अपने करियर के शुरुआती दौर से ही निवेश करना शुरू कर देना चाहिए।
करोड़ो रुपए के लिए SIP के तहत आपको 25 साल की ही उम्र से निवेश करना होगा। अगर 25 साल की उम्र में हर दिन 50 रुपए की बचत करते हैं और इसे म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश करते हैं तो 60 सा की उम्र में आप आसानी से करोड़पति बन जाएंगे।
हर दिन 50 रुपये बचाने पर एक महीने में यह 15,00 रुपये हो जाएगा। म्यूचुअल फंड औसतन 12-15 फीसदी तक रिटर्न देता है। आपने 35 साल की लंबी अवधि कुल 6.3 लाख रुपये निवेश किया। इसमें 12.5 फीसदी का रिटर्न मिलने पर इसकी वैल्यू 1.1 करोड़ रुपये हो जाएगी।