Hindi News

indianarrative

जेब में है 7 रुपए तो फटाफट इस सरकारी Scheme में कर दे निवेश- हर महीने आएंगे 5000 रुपए- देखिए कैसें करें Invest

आपके सिर्फ 7 रुपए बना सकते हैं 5000 रुपए कमाई का जरिया

महंगाई के इस दौर में सेविंग्स बहुत जरुरी है। जितनी तेजी से महंगाई बढ़ रही है उसे देखते हुए आने वाले समय के लिए हमें अभी से सेविंग्स शुरू कर देना चाहिए। आने वाले समय में महंगाई जितनी तेजी से बढ़ेगी हमे आमदनी की भी उतनी ही जरूरत पड़ेगी। और हमारा कल हमारे आज पर निर्भर करता है। यानी की आने रिटायरमेंट के बाद आने वाली इनकम के बारे में हमे अभी से सोचना होगा। इसके साथ ही सरकार द्वारा कई ऐसी स्कीमें चलाई जा रही हैं जिसके तहत आप निवेश कर अच्छा खासा सेविंग्स कर सकते हैं और इन स्कीमों में रिटर्न भी अच्छे मिलते हैं। ऐसी ही मोदी सरकार की एस स्कीम है जिसके जरिए आप अपना रिटायरमेंट के बाद इनकम का प्लान कर सकते हैं।

मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत आपको अच्छे रिटर्न्स मिलते हैं। इस योजना में लोग जमकर निवेश कर रहे हैं, इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि  PFRDA के मुताबिक इसमें अंशधारकों की संख्या 25 अगस्त तक 3.30 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई। इस योजना के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद 1,000, 2,000, 3,000, 4,000 और 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है। कोई भी 18 से 40 वर्ष का नागरिक जिसका बैंक या डाकघर में बचत खाता हो, इस योजना से जुड़ सकता है।

इस योजना से आप जितनी जल्दी जुड़ेंगे उतना ज्यादा फायदे में रहेंगे। अगर आप 18 साल की उम्र में इस स्कीम से जुड़ते हैं तो आपको इस योजना में हर दिन केवल 7 रुपए जमा करके आप हर महीने 5,000 रुपए पेंशन पा सकते हैं। इसके लिए के लिए प्रति माह आपको 210 रुपए जमा करने होंगे। इसके साथ ही हर महीने 1 हजार रुपए की मासिक पेंशन के लिए प्रति माह केवल 42 रुपए जमा करने होंगे। और 2000 रुपए पेंशन के लिए हर रोज 84 रुपए, 3,000 रुपए के लिए 126 रुपए और 4,000 रुपए मासिक पेंशन के लिए हर महीने 168 रुपए जमा करने होंगे।

ऐसे करें निवेश

इस योजना से जुड़ने के लिए https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाएं।

आधार कार्ड की डिटेल भरें।

ऐसा करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे डालने के बा वेरिफिकेशन हो जाएगा।

अपने बैंक की डिटेल्स भरें- जिसमें अकाउंट नबंर और पता टाइप करें। इसके बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।

नॉमिनी और प्रीमियम जमा करने के बारे में सभी जानकारी भरें।

वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म को ई-साइन करें। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।