जुलाई का महिना शुरु हो गया है और इसके शुरू होते ही कई सारे बदलाव हुए हैं, बैंकिंग सर्विसेस से लेकर रसोई गैस तक महंगा हो गया है। लेकिन इस महीने में आप जमकर कमाई भी कर सकते हैं। दरअसल, इस महीने करीब 10 कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं। यानी अगर आप आईपीओ में पैसा लगातर मोटी कमाई करना चाहते हैं तो आपके पास ढेरों मौके होंगे। आईए जानते हैं इनके बारे में…
पिछले एक साल में 39 कंपनियों ने प्राइमरी मार्केट से लगभग 60,000 करोड़ रुपए हासिल किए हैं। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मामलों की संख्या बढ़ने पर प्राइमरी मार्केट भी ठंडा पड़ा था। मौजूदा वर्ष की पहली छमाही में 24 कंपनियों ने IPO से लगभग 39,000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। कोरोना की स्थिति बिगड़ने पर बेंचमार्क इंडेक्स में भी अप्रैल-मई के दौरान कंसॉलिडेशन रहा था। जून में प्राइमरी और सेकेंडरी दोनों मार्केट के साथ ही बेंचमार्क इंडेक्स में भी रिकवरी हुई थी और सेंसेक्स और निफ्टी ने नई हाई लेवल बनाए थे।
इनके आएंगे IPO
जोमाटो, आदित्य बिड़ला सन लाइफ AMC और रोलेक्स रिंग्स सहित कम से कम 20 कंपनियों ने IPO लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर के पास डॉक्यूमेंट जमा कराए हैं। इनके IPO इसी वर्ष आने की उम्मीद है, इन कंपनियों की योजना 40,000 करोड़ रुपये से अधिक हासिल करने की है। इन कंपनियों में से GR Infra, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, नुवोको विस्टास कॉरपोरेशन, आधार हाउसिंग फाइनेंस, श्रीराम प्रॉपर्टीज, सेवन आइलैंड्स शिपिंग और एमी ऑर्गेनिक्स के इनिशियल पब्लिक ऑफर जुलाई में आने हैं।
जोमैटो का होगा सबसे बड़ा IPO
इस महीने जिन 11 कंपनियों की तैयारी है उसमें जोमैटो 8,250 करोड़ रुपए का IPO लाएगा। यानी महीने भर में जितनी रकम IPO से जुटेगी, उसका आधा हिस्सा जोमैटो जुटाएगा। ग्लेनमार्क लाइफ साइसेंस 1,800 करोड़ रुपए जुटाएगी तो क्लीन साइंस 1,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है। वहीं, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक 1,350 करोड़ रुपए, कृष्णा डायग्नोस्टिक 1,200 करोड़ रुपए जुटाएगी। श्रीराम प्रॉपर्टीज और जी.आर. इंफ्रा 800-800 करोड़ रुपए के इश्यू लाएंगे। रोलेक्स रिंग्स, विंडलैश बायोटेक और सेवेन आइसलैंड 600-600 करोड़ रुपए जुटाएंगी और तत्व चिंतन फार्मा 500 करोड़ रुपए का आईपीओ लाने की योजना बना रही है।