Hindi News

indianarrative

Best Investment Scheme: यहां केवल 800 रुपए निवेश कर पाएं 5 लाख, साथ ही और भी कई बड़े फायदे

यहां सिर्फ 800 रुपए निवेश करने पर मिल रहा 5 लाख रुपए

अपना फ्यूचर सिक्योर करने के लिए लोग अपने-अपने तरीके से पैसे इन्वेस्ट करते हैं। कई जगह लोगों को फायदा भी होता है तो कई जगह से नुकसान का भी सामना करना पड़ता है। इस बीच अगर आप अपना पैसा सही जगह लगाने की सोच रहे हैं और बदले में अच्छे रिटर्न की तो हम आज आपको इसके लिए सबसे अच्छा स्कीम बताते हैं। दरअसल, सरकारी बैंकों से लेकर पोस्ट ऑफिस और LIC तक में एक से बढ़कर एक स्कीमें हैं जिसके तहत आप अपना पैसा इंवेस्ट कर एक समय के बाद मोटी रकम इकट्ठा कर सकते हैं जिससे आपका आने वाला कल सुरक्षित रहता है।

आज हम बात करेंगे एलआईसी के स्कीम के बारे में, एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी सुरक्षा एवं बेहतर रिटर्न के लिए एक बेहतर स्कीम है। इसमें मैच्योरिटी पर तगड़ा रिटर्न मिलता है। साथ ही बोनस का भी लाभ मिलता है। इसमें महज 800 रुपए हर महीने निवेश से 5 लाख से ज्यादा की रकम मैच्योरिटी पर पा सकते हैं। इस स्कीम में डेथ बेनिफिट भी ​क्लेम कर सकते हैं।

कौन ले सकता है ये पॉलिसी

LIC की ये पॉलिसी 8 साल के बच्चे से लेकर 54 साल के लोग ले सकते हैं। इसमें कम से कम 2 लाख रु का सम एश्योर्ड रहता है। जबकि अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई लिमिट नहीं है, पॉलिसी तीन अवधियों के लिए है। जिनमें 16 साल, 21 साल और 25 साल शामिल है। इन अवधियों के लिए आपको क्रमश: 10, 15 और 16 साल तक ही प्रीमियम जमा करना होगा। मगर मैच्योरिटी राशि आपको पॉलिसी अवधि पूरी होने पर ही मिलेगी।

ऐसे मिलेंगे 5.25 लाख रुपए

अगर आप एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी 30 साल की उम्र में लेते हैं और सम एश्योर्ड 2 लाख रुपए का है तो पॉलिसी की अवधि 25 साल होगी। ऐसे में आपको हर महीने लगभग 800 रुपए का प्रीमियम भरना होगा। आपका कुल निवेश 1.5 लाख रुपए का होगा। आपको प्रति 1000 रुपए पर 47 रुपए का बोनस मिलेगा। 25 सालों में आपकी कुल बोनस राशि हो जाएगी 2.35 लाख। इसके अलावा मैच्योरिटी पर फाइनल एडिशनल बोनस के रूप में 90000 रुपए और मिलेंगे, क्योंकि एलआईसी इसमें प्रति एक हजार पर 450 रुपए का बोनस देता है। इस लिहाज से आपको कुल राशि 5.25 लाख रुपए मिलेगी।

देखिए इस पॉलिसी के और भी फायदे

इस पॉलिसी में एक्सिडेंटल डेथ एंड डिसएबिलिटी व एक्सिडेंट बेनिफिट का लाभ मिलता है

पॉलिसीधारक की मृत्यु होने या दुर्घटना में शारीरिक रूप से अक्षम हो जाने पर कंपनी आर्थिक मदद देगी, ये क्लेम निवेशक के अलावा नॉमिनी ले सकता है।

पॉलिसी में बोनस का भी लाभ मिलता है। इसमें आपको प्रति 1000 रुपए पर 47 रु का बोनस ​अभी दिया जा रहा है।