Hindi News

indianarrative

महंगाई फिर बढ़ीः दो दिन से पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगी आग, इतना हुआ महंगा

महंगाई फिर बढ़ीः दो दिन से पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगी आग, इतना हुआ महंगा

पिछले दो दिन से एक बार फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। दो दिन में पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 42 पैसे महंगा (Inflation) हो चुका है। एक तरफ जहां <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/kisan-andolan-2020-pakistan-supporting-anti-india-elements-to-hijack-farmers-protest-20056.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong><span style="color: #000080;">किसान आंदोलन</span></strong></a> से फल-सब्जियों तथा रोजमर्रा की अन्य चीजों के दाम बढ़ रहे हैं वहीं पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई (Inflation) और अधिक हो जाने की आशंका बन रही है। ध्यान रहे, किसानों के आंदोलन को ट्रांस्पोर्टरों के समर्थन की चेतावनी से आम आदमी  पर <a href="https://en.wikipedia.org/wiki/Inflation"><span style="color: #000080;"><strong>महंगाई</strong></span></a> (Inflation) की तिहरी मार पड़ने वाली है।

पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को फिर लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई। तेल  कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 17 पैसे, कोलकाता में 16 पैसे, मुंबई में 17 पैसे और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 19 पैसे प्रति लीटर जबकि मुंबई में 20 पैसे और चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 82.66 रुपये, 84.18 रुपये, 89.33 रुपये और 85.59 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।

<strong>चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 72.84रुपये, 76.41 रुपये, 79.42 रुपये और 78.24 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।</strong> इस महीने दिसंबर में लगातार दो दिनों की वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 32 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है जबकि डीजल के दाम में 42 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के फरवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में गुरुवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 48.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
<h3>शेयर बाजार भी तेजी के साथ खुला</h3>
<p id="content">उधर गुरुवार को देश के शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई।  प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी ने नई ऊंचाइयों को छुआ। सेंसेक्स 44,950 के ऊपर तक उछला और निफ्टी भी 13,200 के पार चला गया। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 140.97 अंकों यानी 0.32 फीसद की तेजी के साथ 44,759.01 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 60.65 अंकों यानी 0.46 फीसद की तेजी के साथ 13,174.40 पर बना हुआ था।</p>
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 283.98 अंकों की तेजी के साथ 44,902.02 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,953.01 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 44,748.70 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 101.55 अंकों की तेजी के साथ 13,215.30 पर खुला और शुरूआती कारोबार के दौरान 13,216.60 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 13,156.35 रहा। बाजार के जानकारों ने बताया कि एशिया के अन्य बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से भारतीय शेयर बाजार में शुरूआती कारोबार के दौरान जोरदार तेजी रही।

&nbsp;.