बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने पत्नी किरण राव (Kiran Rao) को तलाक देने का फैसला किया है। इसकी जानकारी दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करके दी। आमिर और किरण के तलाक की खबर सुनकर फैंस शॉकिंग में है। आमिर और किरण का ये जॉइंट स्टेटमेंट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस जॉइंट स्टेटमेंट में लिखा- '15 सालों के इस साथ में हमने पूरी जिंदगी के अनुभव साझा किए, खुश रहे, हंसे और हमारा रिश्ता केवल भरोसे, सम्मान और प्यार पर आगे बढ़ा। अब हम अपनी जिंदगियों का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। अब हम एक पति-पत्नी के तौर पर नहीं बल्कि को-पैरंट्स और एक दूसरे के परिवार के तौर पर रहेंगे।'
आमिर और किरण ने स्टेटमेंट में आगे लिखा- 'हमने कुछ समय पहले अलग होने की योजना बनाई थी और अब हमने अलग हो चुके हैं। हम अपने बेटे आजाद के लिए एक समर्पित पैरंट्स बने रहेंगे और उसको साथ में बड़ा करेंगे। इसके अलावा हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य प्रोजेक्ट्स में भी साथ काम करते रहेंगे। हमारे परिवारों और दोस्तों का सपोर्ट और हमारे रिश्ते को समझने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। इसके बिना हम यह इतना बड़ा फैसला नहीं ले पाते। हम अपने शुभचिंतकों के आशीर्वाद का कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी तरह आप भी इस तलाक को एक अंत नहीं बल्कि नए सफर की शुरूआत की तरह लेगें। शुक्रिया, किरण और आमिर।'
आपको बता दें कि किरण से आमिर खान की पहली मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थी। किरण इस फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रही थीं। एक इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने अपने लव स्टोरी का जिक्र किया था। आमिर ने बताया था कि उस वक्त किरण मेरे लिए सिर्फ मेरी टीम की सदस्य थीं। वो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर फिल्म में काम कर रही थीं। आमिर ने कहा था कि रीना से तलाक के बाद जब मैं पहली बार किरण से मिला, तब हमारी कोई खास बातचीत भी नहीं हुई थी। उस वक्त तो वह मेरी दोस्त भी नहीं थीं।
आमिर खान ने बताया था कि एक बार किरण ने उन्हें फोन किया। ये कॉल करीब 30 मिनट तक चली, जिसके बाद वो किरण को डेट करने लगे। करीब एक-दो साल तक हम ऐसे ही मिलते रहे और उसके बाद शादी करने का फैसला किया। इंटरव्यू के दौरान आमिर ने बताया था कि वो किरण के बिना अपनी जिंदगी के बारे में सोच भी नहीं सकते। आमिर को किरण की सबसे अच्छी बात ये लगी कि वो एक स्ट्रॉन्ग महिला है। दोनों ने 28 दिसंबर 2005 को शादी कर ली थी। साल 2011 में सरोगेसी की मदद से दोनों बेटे आजाद के पैरेंट्स बने।