आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग इस समय लद्दाख में चल रही है। बीते दिनों लद्दाख के वाखा गांव से एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में फैला हुआ कचरा नजर आ रहा था। वीडियो के जरिए वहां के नागरिकों ने आमिर खान और 'लाल सिंह चड्ढा'की पूरी टीम पर आरोप लगाया कि उन्होंने वहां कूड़ा फैलाया है। दरअसल, एक यूजर ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- 'यह तोहफा है बॉलीवुड स्टार आमिर खान की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तरफ से लद्दाख के वाखा ग्रामीणों के लिए… आमिर खान खुद सत्यमेव जयते में पर्यावरण की सफाई के बारे में बड़ी-बड़ी बात करते हैं, लेकिन जब खुद की बात आती है तो ऐसा ही होता है।'
इस वीडियो में टीम की इस्तेमाल की गई पानी की बोतलें जगह-जगह बिखरी हुई दिखाई दे रही हैं। दीया मिर्जा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो शेयर किया। वीडियो वायरल होने के आमिर खान की जमकर आलोचना होनी लगी। बढ़ती आलोचना को देखते हुए आमिर खान प्रोडक्शंस सामने आया और इन दावों को खारिज किया। उन्होंने कि लाल सिंह चड्ढा शूटिंग टीम ने लद्दाख में एक शूटिंग लोकेशन को प्रदूषित किया और उस जगह को गंदा छोड़ दिया। आमिर खान की टीम ने लोकेशन को गंदा छोड़ने के आरोपों से इनकार करते हुए एक स्पष्टीकरण जारी किया है।
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) July 13, 2021
आमिर खान प्रोडक्शंस टीम ने कहा- 'उनके लिए जिस किसी को भी यह चिंता हो सकती थी, एकेपी (आमिर खान प्रोडक्शंस) स्पष्ट करना चाहेंगे कि एक कंपनी के रूप में हम अपने शूटिंग लोकेशंस में और उसके आसपास सफाई के लिए सख्त प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। हमारे पास एक टीम है जो यह सुनिश्चित करती है कि लोकेशन को हर समय कचरा मुक्त रखा जाए। दिन के आखिर में पूरी लोकेशन की फिर से जांच की जाती है। पूरे शेड्यूल के आखिर में, हम यह सुनिश्चित करते हैं कि जब हम किसी स्थान को छोड़ रहे हैं तो हम उसे उससे कहीं ज्यादा साफ-सुथरा छोड़ देते हैं,जितना वह हमें मिला था।'
उन्होंने आगे कहा- 'हम मानते हैं कि हमारे स्थान को साफ नहीं रखने के बारे में कुछ अफवाहें/आरोप हैं। हम इस तरह के दावों का खंडन करते हैं। हमारी लोकेशन लोकल अथॉरिटीज की जांच के लिए हमेशा ओपन है, वे जब चाहें आ सकते हैं।' फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गम्प पर आधारित है। आमिर खान की आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान भी अहम किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है। नागा चैतन्य फिल्म में बुब्बा की भूमिका निभाते नजर आएंगे। टीम के अनुसार इन दिनों लद्दाख में एक युद्ध सीन शूट किया जा रहा है। यह सीन 45 दिनों तक चलेगा।