Hindi News

indianarrative

बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री में पहुंचा कोरोना, इस टॉप एक्ट्रेस को बनाया अपना पहला निशाना

photo courtesy bhojpuri XP

कोरोना वायरस की दूसरी लहर आम लोगों के अलावा सिलेब्रिटीज को भी अपनी चपेट में ले रही है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाद अब कोरोना भोजपुरी इंडस्ट्री में दस्तक दे चुका है। भोजपुरी की सुपरस्टार आम्रपाली दुबे कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। फिलहाल वो घर पर ही क्वारंटीन में है। इसकी जानकारी खुद आम्रपाली दुबे ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी और अपने पोस्ट के जरिए फैंस से उन्हें दुआओं में याद रखने की अपील की। उनका ये पोस्ट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे है। 
 
आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- 'मैं यहां आपको यह बताना चाहती हूं कि आज सुबह मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं और मेरा परिवार हर आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं और मेडिकल केयर ले रहे हैं. चिंता मत कीजिए, हम बिल्कुल ठीक हैं. मेरे और मेरे परिवार को सिर्फ अपनी दुआओं में रखिएगा।' उनके इस पोस्ट पर भोजपुरी स्टार्स रानी चटर्जी, यामिनी सिंह, मोनालिसा, काजल राघवानी, पूनम दुबे, डिंपल सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जल्दी ठीक होने की कामना की है। फिलहाल, ये नहीं पता चल पाया है कि आखिर आम्रपाली दुबे को कोरोनावायरस कैसे हुआ ?

 
वहीं बात करें अगर बॉलीवुड की तो कोरोना ने कई बॉलीवुड सितारों को अपना निशाना बना चुका है। पिछले कुछ दिनों में बॉलिवुड में भी अक्षय कुमार, आमिर खान, भूमि पेडनेकर, गोविंदा, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ, विकी कौशल, परेश रावल, सतीश कौशिक जैसे सितारे कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इनसे पहले कार्तिक आर्यन, वरुण धवन, नीतू कपूर, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय जैसे सिलेब्रिटीज भी कोविड-19 की चपेट में आ चुके है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी थी।