कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर ने देश में कोहराम मचाया हुआ है। हर रोज लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे है। तो वहीं हजारों लोग इस महामारी से अपनी जान गवां रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अभिलाषा पाटिल की कोरोना से मौत होने की खबर सामने आ रही है। अभिलाषा ने दिगवंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'छिछोरे' में काम किया था। इस खबर के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।
रिपोर्ट की मानें तो अभिलाषा पाटिल वाराणसी में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग कर थीं। हालांकि जब वो वहां से मुम्बई अपने घर लौटी तो वो कोरोना वायरस का शिकार हो गईं। शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्होंने पहले खुद को सेल्फ क्वारंटाइन किया, लेकिन सांस लेने की तकलीफ होने चलते वो आईसीयू में एडमिट हो गई। इलाज के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई।
अभिलाषा ने न सिर्फ बॉलीवुड में अपना नाम कमाया बल्कि मराठी सिनेमा में भी अपनी पकड़ बनाए रखी। उन्होंने 'ते अठ दिवस', 'बायको देता का बायको', 'परवास' और 'तुझा माझा अरेंज मैरेज' जैसी कई मराठी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा अभिलाषा ने हिंदी फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'गुड न्यूज', 'मलाल' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों में भी नजर आई।