Hindi News

indianarrative

इस एक्टर ने कोर्ट में शादी कर बचाए पैसे, कोरोना राहत में करेंगे दान

Actor Viraf Patel and Saloni Khanna Wedding

कोरोना वायरस की दूसरी लहर बेकाबू है इससे लड़ने के लिए सरकार तमाम कोशिशें कर रही है। इस दौरान देश में लोगों कि इन्सानियत देखने को मिली है। जिससे जो हो सकता है वो अपने अपने तरीके से मदद कर रहे है। कलाकार से लेकर खिलाड़ी तक देश के बड़े बड़े उद्योगपति भी कोरोना की जंग में आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। अब बॉलीवुड के एक एक्टर ने अपनी शादी कोर्ट में इसलिए की है ताकि उन्होंने जो पैसे शादी के लिए जोड़ थे उससे लोगों की मदद कर सके।

यह भी पढ़े- पवन सिंह ने रोमांस के नाम पर कर दी सारें हदें पार, बोल्ड सीन देख आ जाएगी शर्म

हम बात कर रहे हैं ऐक्टर मुनाफ पटेल और सलोनी खन्ना की दोनों ने अपनी शादी का जश्न कैंसिल करके कोर्ट में शादी कर ली और सेरिमनीज के लिए जमा किया पैसा कोरोना राहत के लिए दान करने का फैसला लिया है। 'नामकरण' फेम विराफ पटेल और उनकी मंगेतर ने शानदार शादी का सपना देखा था। कोरोना को देखते हुए उन्होंने अपना प्लान बदल दिया और 6 मई को साधारण तरीके से कोर्ट में शादी कर ली।

विराफ ऩे कहा कि, हम मई में शादी की तैयारी में थे लेकिन तब तक सेकेंड वेब ने हमें दंग कर दिया। जैसे-जैसे ये लहर प्रचंड होती गई हमने सारे प्लान कैंसिल कर दिए। यहां तक हमे अपने अपने पेरेंट्स को कहना पड़ा कि वे शामिल ना हों क्योंकि उनको वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं मिली थी। परिवार वालों ने उनकी शादी वीडियो कॉल पर देखी।

यह भी पढ़े- ये एक्टर बना 'साउथ का स्वरा भास्कर', सुनने में अटपटा जरुर है लेकिन पीछे छिपी है खास वजह

कोरोना से जंग लड़ रगे लोगों की करेंगे मदद

दोनों की शादी में हाल ही कोविड से रिकवर हुए उनके दोस्त आरती और नितिन मिरानी शामिल हुए। इसके अलावा साकेत सेठी आए जो कि वैक्सीन ले चुके थे। उन्होंने बताया कि दोनों परिवार दुखी थे लेकिन इस बात को मुस्कुराहट के पीछे छिपा लिया। विराफ बताते हैं, सलोनी और मैंने बहुत ग्रैंड तो नहीं चाही थी लेकिन जो भी पैसे जोड़े थे उन्हें कोविड सपोर्ट में लगा देंगे।