Hindi News

indianarrative

कोविड-19 की Negative रिपोर्ट लाइए और इस एक्ट्रेस के साथ डेट पर जाइए

ब्लाइंड डेट पर जाना चाहती हैं एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी। फोटो-इंस्टाग्राम

अभी प्यार का महीना (Valentine week) चल रहा है और डेटिंग पॉइंट्स पर जोड़ों की भीड़ है लेकिन अभिनेत्री प्रिया बनर्जी डेटिग (Actress Priya Banerjee) को लेकर सहज महसूस नहीं कर रही हैं। उनका मानना है कि कोविड-19 के कारण ब्लाइंड डेट (Blind date covid-19) पर जाना सुरक्षित नहीं है। यह पूछे जाने पर कि क्या वो ब्लाइंड डेट पर जाने के लिए सहज हैं, इस पर प्रिया ने कहा, "नहीं। मैं महामारी के कारण ऐसी डेट पर जाने से डरूंगी। मैं उस व्यक्ति से पहले कोविड टेस्ट कराने के लिए कहूंगी।"

वहीं महामारी के कारण डेटिंग कॉन्सेप्ट में आए बदलाव को लेकर उन्होंने कहा, "अब जब लोग घर पर फंसे हुए हैं, तो मुझे लगता है कि वे ऐसे में इनडोर मीटिंग करना ही पसंद करेंगे। वैसे भी मैं तो महामारी से पहले भी इस तरह की डेट करना ही पसंद करती थी। अपना पसंदीदा फूड और वाइन ऑर्डर करके घर पर ही एक रोमांटिक फिल्म देखना मुझे हमेशा से पसंद रहा है।"

काम को लेकर बात करें तो प्रिया आगामी वेब सीरीज 'बेकाबू' के दूसरे सीजन में दिखाई देंगी। यह रोमांटिक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज अल्ट बालाजी पर स्ट्रीम होगी।