Hindi News

indianarrative

‘मुझे गोली मार दो, लेकिन तालिबान को मत देना प्लीज’, अफगानी पॉपस्टार की आपबीती रोंगटे खड़े कर देगी

मुझे गोली मार दो, लेकिन तालिबान को मत देना प्लीज

अफगानिस्ता में तालिबान के कब्जे के बाद से महिलाओं के दिए हर दिन काटना मुश्किल हो रहा है। तालिबान ने महिलाओं के लिए सब कुछ प्रतिबंधित कर दिया है। ऑर्ट, सिनेमा सब कुछ बंद पड़ा है। जो लड़ियां इससे जुड़ी हुई थी बेरोजगार हो गई हैं। अफगानिस्तान की लोकप्रिय पॉप स्टार अर्याना सईद उन हजारों लोगों में से थीं जो 15 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट से निकलकर विदेश जाना चाहती थीं।

सईद अफगानिस्तान से निकल गई है और फिलहाल तुर्की में हैं। उन्होंने वाइस वर्ल्ड न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि मैंने अपने मंगेतर से कहा था कि अगर मुझे तालिबान घेर लें तो मेरे सिर में गोली मार देना। मैंने सुसाइड बॉम्बिंग देखी है और इसके अलावा कई खतरे देखे है लेकिन मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं जब मैं इस बारे में सोचती हूं कि मेरी क्या हालत होती अगर वो मुझे पकड़ लेते।

सईद अपने मंगेतर के साथ अफगानिस्तान छोड़ गई थीं। उन्होंने कहा कि जब अफगानिस्तान पर तालिबान का राज था, तो कोई म्यूजिक नहीं बजता था। उन्होंने कहा कि मुझे ये सोचकर बेहद परेशानी होती है कि मेरा देश एक बार फिर उन्हीं हालातों में वापस जाने वाला है। तालिबान ने 1996 से 2001 के बीच म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स को बर्बाद कर दिया था, सीडी और कैसेट को नष्ट कर दिया था। आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही फवाद अंद्राबी नाम के एक सिंगर को तालिबानियों ने मार डाला। इससे सारे सिंगर डरे हुए हैं।