अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात दिन पर दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। आम जनता को बीच मझदार में छोड़ राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत तमाम राजनेता और मंत्री देश छोड़कर भाग गए। अफगानिस्तान से निकलने को बेताब लोग काबुल एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। लोग अब तालिबान के आतंक से बचने के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। कई लोग घर से बेघर हो गए हैं। ऐसे में अपने परिवार का पेट भरना मुश्किल होता जा रहा हैं। अफगानिस्तान में जो लग्जरी लाइफस्टाइल जी रहा था, तालिबान के राज में वो भी फुटपाथ पर आ गया हैं।
इनमें से एक हैं अफगानिस्तान के मशहूर सिंगर हबीबुल्लाह शाबाब। अपनी आवाज से लोगों का दिल छू लेने वाले सिंगर हबीबुल्लाह शाबाब अब सब्जी बेचने को मजबूर हैं। तालिबान की बंदूकों ने उन्हें इतना डरा दिया हैं कि उन्होंने सिंगिंग छोड़ दी हैं और घर चलाने के लिए सब्जी बेचना शुरु कर दिया हैं। इस पर हबीबुल्लाह शाबाब ने कहा कि वो अब गाने नहीं गाना चाहते। वो सिर्फ अपने छोटे से बिजनेस पर पूरी तरह ध्यान देना चाहते हैं। आपको बता दें हबीबुल्लाह शाबाब, हेलमेंड के लीडिंग आर्टिस्ट और सिंगर हैं।
हाल ही में अफगानिस्तान की मशहूर पॉप स्टार आरियाना सईद ने भी देश छोड़ा। अर्याना ने कहा कि अफगानिस्तान में शरिया कानून से डर लगता है। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में महिलाओं की जिदंगी नर्क के समान हो गई हैं, वहां अब महिला अधिकारों की का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि वो पूरे अफगानिस्तान की ओर से भारत का आभार व्यक्त करना चाहती हैं और धन्यवाद कहना चाहती हैं। बीते कई सालों में यह एहसास हो चुका है कि अगर पड़ोस में कोई अच्छा दोस्त है तो वो भारत है। भारत हमेशा हमारे साथ अच्छे से पेश आया है। वे हमारे सच्चे दोस्त हैं, वे बहुत मददगार और भारत में जो हमारे लोग वहां पर शरणार्थी हैं उनके लिए दयालु हैं। भारत में रह चुके जिस भी हर अफगान शख्स से मैं मिली उन्होंने हमेशा भारतीय लोगों के लिए अच्छा ही कहा है।