Hindi News

indianarrative

Taliban की बंदूक से डरकर अफगानिस्तान के मशहूर सिंगर ने छोड़ी गायकी, अब बेच रहा सब्जी

COURTESY- GOOGLE

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद  हालात दिन पर दिन बिगड़ते ही जा रहे हैं। आम जनता को बीच मझदार में छोड़ राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत तमाम राजनेता और मंत्री देश छोड़कर भाग गए। अफगानिस्तान से निकलने को बेताब लोग काबुल एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। लोग अब तालिबान के आतंक से बचने के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। कई लोग घर से बेघर हो गए हैं। ऐसे में अपने परिवार का पेट भरना मुश्किल होता जा रहा हैं। अफगानिस्तान में जो लग्जरी लाइफस्टाइल जी रहा था, तालिबान के राज में वो भी फुटपाथ पर आ गया हैं।

यह भी पढ़ें-  Nusrat Jahan ने डिलीवरी से चंद मिनटों पहले हॉस्पिटल से शेयर की सेल्फी, कभी भी सुनाई दे सकती हैं नन्हें बच्चे की किलकारियां 

इनमें से एक हैं अफगानिस्तान के मशहूर सिंगर हबीबुल्लाह शाबाब। अपनी आवाज से लोगों का दिल छू लेने वाले सिंगर हबीबुल्लाह शाबाब अब सब्जी बेचने को मजबूर हैं। तालिबान की बंदूकों ने उन्हें इतना डरा दिया हैं कि उन्होंने सिंगिंग छोड़ दी हैं और घर चलाने के लिए सब्जी बेचना शुरु कर दिया हैं। इस पर हबीबुल्लाह शाबाब ने कहा कि वो अब गाने नहीं गाना चाहते। वो सिर्फ अपने छोटे से बिजनेस पर पूरी तरह ध्यान देना चाहते हैं। आपको बता दें हबीबुल्लाह शाबाब, हेलमेंड के लीडिंग आर्टिस्ट और सिंगर हैं।

यह भी पढ़ें- काबुल एयरपोर्ट पर 3000 रुपये में बिक रही पानी की एक बोतल, 7500 रुपये का मिल रहे एक प्लेट चावल

हाल ही में अफगानिस्तान की मशहूर पॉप स्टार आरियाना सईद ने भी देश छोड़ा। अर्याना ने कहा कि अफगानिस्तान में शरिया कानून से डर लगता है। तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में महिलाओं की जिदंगी नर्क के समान हो गई हैं, वहां अब महिला अधिकारों की का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि वो पूरे अफगानिस्तान की ओर से भारत का आभार व्यक्त करना चाहती हैं और धन्यवाद कहना चाहती हैं। बीते कई सालों में यह एहसास हो चुका है कि अगर पड़ोस में कोई अच्छा दोस्त है तो वो भारत है। भारत हमेशा हमारे साथ अच्छे से पेश आया है। वे हमारे सच्चे दोस्त हैं, वे बहुत मददगार और भारत में जो हमारे लोग वहां पर शरणार्थी हैं उनके लिए दयालु हैं। भारत में रह चुके जिस भी हर अफगान शख्स से मैं मिली उन्होंने हमेशा भारतीय लोगों के लिए अच्छा ही कहा है।