Hindi News

indianarrative

दिल्ली के पब के बाहर अजय देवगन के साथ मार-पीट, देखें इस घटना पर उनके मैनेजर ने क्या कहा

अजय देवगन के साथ दुर्वयवहार का फेक वीडियो (सौजन्यः गूगल)

बॉलीवुड के जाने-माने राष्ट्रवादी अभिनेता अजय देवगन की कथित तौर पर हो रही पिटाई का एक वीडियो कल रात से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कथित किसान आंदोलन का समर्थन नहीं करने की वजह से दिल्ली में एक पब के बाहर कुछ लोगों ने अजय देवगन को अपना निशाना बनाते हुए उनके साथ मार-पीट की। हालांकि इस वीडियो में पिट रहे शख्स का चेहरा साफतौर नजर नहीं आ रहा है। मगर पीटे जा रहे शख्स का हुलिया अजय देवगन से मिलता-जुलता है।

इस प्रकरण पर अजय देवगन के मैनेजर ने कहा है कि यह वीडियो अजय देवगन का नहीं है। उनके नाम पर झूठा व भ्रामक वीडियो फैलाया जा रहा है, जिसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। अजय देवगन के मैनेजर ने यह भी कहा है कि दिल्ली के एक पब के बाहर अजय देवगन के झगड़े से संबंधित मीडिया रिपोर्ट्स पूरी तरह से बेबुनियाद और गलत हैं। इस खबर को प्रसारित कर रहे न्यूज़ एजेंसियां और मीडिया इस बात पर ध्यान दें कि अजय देवगन पूरे वक्त 'मैदान' 'मेडे' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग में व्यस्त हैं औरवो 14महीने से दिल्ली में कदम ही नहीं रखा है।"

अजय देवगन के मैनेजर ने कहाकि अजय अपने जिम्मेदाराना व्यवहार और सामाजिक शिष्टाचार के लिए जाने जाते है जिससे इस वीडियो के फेक होने की बात पुख्ता होती है। मीडिया से गुजारिश है कि वे इस तरह की खबर को चलाने से पहले इसकी प्रामाणिकता की जांच कर लें।" उल्लेखनीय है कि इसी महीने की शुरुआत में मुम्बई के गोरेगांव इलाके में एक शख्स ने अजय पर किसान विरोधी होने का इल्जाम लगाते हुए उनकी कार को बीच सड़क पर रोक लिया था। बाद में मुंबई पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया था।