Hindi News

indianarrative

Unite 2 Fight Corona: कोरोना के खिलाफ बॉलीवुड के सिंघम ने संभाला मोर्चा, देखें क्या कर रहे हैं अजय देवगन

Ajay Devgan Helps BMC to build emergency unit for COVID-19 patients

भारत में कोरोना की दूसरी लहर में न जाने कितनों का घर बर्बाद कर दिया और न जाने कितनी जिंदगियां लील गया। कोरोना से पूरी दुनिया त्रस्त है। देश में बेहद ही भयावह हाल है। ऐसे में देश की महान हस्तियां आगे आई हैं और वो कोरोना से जंग लड़ने के लिए अपनी योगदान दे रही है। बॉलीवुड के कई अभिनेताओं ने लोगों की मदद की है और अब अजय देवगन इस समय COVID-19 से निपटने के लिए बीएमसी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि इमर्जेंसी के हालात में मरीजों तक जरूरी मदद पहुंचाई जा सके।

बताते चले कि, हाल ही में अक्षय कुमार और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना के 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स डोनेट किया था। अब अजय देवगन ने भी मदद करने में हाथ बढ़ाया है। खबर है कि अजय देवगन मुंबई के शिवाजी पार्क में 20 बेड वाले कोविड ICU बनाने में सहायता किया है। इस नेक काम को करने के लिए उन्होंने अपनी टीम संग हिंदुजा अस्पताल के साथ हाथ मिलाया है।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने शिवाजी पार्क के एक हॉल को वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट से लैस 20 बेड के कोविड-19 के मरीजों के निर्धारित कर दिया है। इसके लिए अजय देवगन, आनंद पंडित, बोनी कपूर, लव रंजन, समीर नायर और कई अन्य लोगों ने भी बीएमसी के 'स्माइली अकाउंट' में 1 करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इस कोविड ICU की निगरानी पीडी हिंदुजा अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा की जाएगी, शिवाजी पार्क में स्थिती है।