Hindi News

indianarrative

कश्मीर में स्कूल बनाने के लिए अक्षय कुमार ने दिए 10000000 रुपये, LOC पर खिलाड़ी कुमार ने किया भंगड़ा

photo courtesy google

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों कश्मीर में  है। अक्षय कुमार कश्मीर में हो और भारतीय सेना के जवानों से न मिले, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार के कई वीडियोज वायरल हो रहे है। जिसमें वो फौजियों संग समय बिताते हुए नजर आ रहे है। कुछ वीडियो में तो अक्षय कुमार भांगड़ा करते हुए भी नजर आ रहे है। इस दौरान अक्षय ने कश्मीर के बांदीपुरा जिले के नीरू गांव में एक स्कूल निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये दान में भी दिए है। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने नीरू गांव का दौरा किया था। नीरु गांव गुरेज सेक्टर के स्थित नियंत्रण रेखा के पास है।

गांव का दौरा करने के बाद अक्षय कुमार ने स्कूल के लिए एक करोड़ रुपये डोनेशन देने का फैसला किया। इस दौरान अक्षय ने बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और भारतीय सेना के अन्य जवानों से नीरू गांव में ही मुलाकात की और उनका हौंसला बढ़ाया। पास में बीएसएफ की यूनिट पोस्ट है, जहां पर अक्षय ने भारतीय जवानों और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जमकर डांस भी किया। अलग-अलग सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स से उनके फोटोज और वीडियो सामने आए है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है।

आपको बता दें कि अक्षय कुमार का भारतीय सेना और जवानों के प्रति खास लगाव है। साल 2017 में उन्‍होंने फौजियों के लिए 'भारत के वीर' नाम से एक पहल भी शुरू की थी। इसके जरिए देश और जनता की सुरक्षा के कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए अर्धसैनिक बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के परिवारों को सहायता दी जाती है। यही नहीं, अक्षय की फिल्‍मों में भी देशप्रेम की झलक देखने को मिलती है। 'सैनिक', 'बेबी', 'हॉलिडे', 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्‍में इस बात को साबित करती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अब अक्षय 'बेल बॉटम', 'सूर्यवंशी' जैसी फिल्‍मों में नजर आएंगे।