Hindi News

indianarrative

Akshay Kumar ने घटा दी अपनी फीस!, ट्वीट करके बताई सच्चाई

photo courtesy Google

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही अपनी नई फिल्म 'बेल वॉटम' को लेकर काफी चर्चाओं में है। अक्षय कुमार की इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके है। इस बीच खबर आ रही है कि अक्षय कुमार ने अपनी फीस कम कर दी है। ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन खबरों को अब अक्षय कुमार ने खारिज कर दिया है। हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्षय कुमार बेल बॉटम के लिए अपनी फीस 30 करोड़ रुपये से कम करने पर राजी हो गए है।

इन खबरों को अक्षय कुमार ने फर्जी बताया है। अक्षय ने खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि 'फेक स्कूप्स के लिए जागना कैसा लगता है!' इस कमेंट से आप साफ पता लगा सकते है कि अक्षय कुमार को इसपर कितना गुस्सा आ रहा है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्माता वाशु भगनानी ने अक्षय से उनकी फीस कम करने के लिए कहा था, जिसके लिए अभिनेता ने सहमति व्यक्त की थी। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि अक्षय ने फिल्म के लिए 117 करोड़ रुपए का अग्रिम वेतन दिया था, जिसे बाद में उन्होंने अपने स्लेट के लिए बढ़ाकर 135 करोड़ रुपए कर दिया था।

ऐसे में निर्माता वाशु भगनानी बजट को नियंत्रण में रखना चाहते थे और इसलिए उन्होंने अक्षय से रिक्वेस्ट की कि वे अपनी अभिनय फीस को 30 करोड़ रुपए से कम करें, क्योंकि फिल्म का बजट बढ़ रहा था। लेकिन अब एक्टर ने अब इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो 'रक्षा बंधन', 'बच्चन पांडे', 'पृथ्वीराज' और 'राम सेतु' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।