Hindi News

indianarrative

Tandav Web Series बनाने वाली अपर्णा कभी भी हो सकती है गिरफ्तार, हिंदू देवी-देवताओं के अपमान मामले में अग्रिम जमानत खारिज

photo courtesy times of india

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजनल कंटेंट हेड (इंडिया) अपर्णा पुरोहित के सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पहले फैसला सुनाए जाने तक अपर्णा पुरोहित की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी, लेकिन अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत खारिज कर दी है। जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी अब कभी भी हो सकती है। आपको बता दें कि अपर्णा पुरोहित की तरफ से अग्रिम जमानत को लेकर हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी।

अपर्णा के खिलाफ उत्‍तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में अपर्णा पुरोहित समेत अन्य के खिलाफ धारा 153- A (1) (B), 295- A, 505(1)(B), 505(2) में एफआईआर दर्ज हुई थी। ये विवाद तांडव में दो सीन को लेकर था। एक सीन में धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप तो दूसरे सीन में जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया। पहले सीन में एक्टर मुहम्मद जीशान अयूब ने अपने कॉलेज के प्ले में भगवान शिव का किरदार निभाया। लेकिन उनकी वेशभूषा भगवान शिव से जैसी नहीं थी। उन्होंने सूट पहन रखा है और एक हाथ में त्रिशूल लिया हुआ है। उनके चेहरे और गले पर नीला पेंट लगाया हुआ है।

शिवा अपने प्ले में कहते हैं कि उन्हें भगवान राम की तुलना में कम सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स मिले है। वो नारद से पूछते हैं कि फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए वो क्या करें। नारद का किरदार निभा रहे एक्टर ने भी स्टाइलिश कपड़े पहने हुए थे। वो शिव को सुझाव देता है कि वो कुछ विवादित ट्वीट करें। इसके साथ ही वो दोनों प्ले में ये बात करते हैं कि कैसे यूनिवर्सिटी के छात्र आजादी-आजादी के नारे लगा रहे है। पूरे सीन में ये दर्शाया गया है कि छात्र गरीबी, बेरोजगारी और जातिगत भेदभाव से आजादी की मांग कर रहे है।

प्ले के आखिर में शिव कहते हैं- 'मतलब देश से आजादी नहीं चाहिए, देश में रहते हुए आजादी चाहिए!', इसके अलावा, दूसरा सीन फेमस एक्ट्रेस संध्या मृदुल और अनूप सोनी का है। संध्या मृदुल दलित राजनेता अनूप सोनी से कहती हैं कि उनके एक्स हस्बैंड ने एक बार उनसे ऐसा कुछ कहा था जिसे वो बकवास मानती थीं। वो अपने पति डीनो मारिया की बात दोहराते हुए कहती हैं- 'उसने कहा था कि जब एक छोटी जात का आदमी एक ऊंची जात की औरत को डेट करता है, तो सिर्फ बदला लेने के लिए… सदियों के अत्याचार का, सिर्फ उस एक औरत से।' इस डायलॉग को लेकर खूब विवाद हुआ।