Hindi News

indianarrative

Amazon Alexa पर सुनाई देंगे Big B, बस बोलना होगा- Alexa, Introduce me to Amitabh Bachchan

photo courtesy google

अमेजन ने 19 अगस्त 2021 को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को की आवाज को एलेक्सा पर लॉन्च किया। अब आप एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन से बात कर सकेंगे यानी अब आप अमेजन एलेक्सा के जरिए अमिताभ बच्चन को म्यूजिक चलाने, न्यूज सुनाने, अलार्म सेट करने या फिर मौसम की जानकारी लेने के लिए कह सकते हैं। इसके लिए आपको एलेक्सा से बोलना पड़ेगा 'Alexa, Introduce me to Amitabh Bachchan', इसके लिए आपको सालभर के लिए 149 रुपये देने होंगे।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli और Anushka Sharma ने लंदन के रेस्तरां में खूब की मस्ती, तस्वीरें वायरल

एंड्रायड यूजर भी इस फीचर को एक्टिवेट कर सकते हैं। एक्टिवेट करने के लिए आपको अपने अमेजन ऐप में जाकर अपने माइक को प्रेस करना होगा। पेमेंट के बाद आप अमिताभ बच्चन से इंटरैक्ट कर सकते हैं, इसके लिए आपको बोलना होगा 'Amit ji', इस सब्सक्रिप्शन में आप अमिताभ बच्चन से कई तरह की बात जैसे मनोरंजन, न्यूज, प्रेरक बातें, शॉपिंग, स्मार्ट होम स्किल इत्यादि आप ज्यादा जानने के लिए 'Amit Ji, what can you do ?' बोल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra को देख लड़कियां करने लगी 'उड़े जब-जब जुल्फें तेरी' गाने पर डांस, देख शर्म से लाल-पीले हो गए गोल्डन ब्वॉय

अमित जी के आवाज को एलेक्सा में वेक करने के यूजर को Alexa, Enable Amit Ji Wake Word का कंमाड दे सकते हैं। इस फीचर से यूजर को काफी आनंद आएगा। इस फीचर के जरिए आप अमिताभ बच्चन से जोक्स, हरिवंश राज बच्चन जी के कविताएं आदि कई सारी चीजों का आनंद उठा सकते है। इस फीचर में हिंदी भाषी यूजर के साथ-साथ अंग्रेजी भाषी यूजर का भी खास ध्यान रखा गया है। इस फीचर के जरिए आप अंग्रेजी में भी अमिताभ बच्चन से बातचीत कर सकते हैं।